
Train Update: यात्रीगण ध्यान दें एक बार फिर रेलवे ने 30 ट्रेनों को किया रद्द,11 ट्रेनो के बदले मार्ग,नर्मदा एक्सप्रेस,बिलासपुर-भोपाल,शटल सहित कई ट्रेनें कैंसिल

Umaria (संवाद)। रेलवे विभाग के द्वारा एक बार फिर यात्रियों के लिए परेशान कर देने वाली खबर है। जिसमें एनकेजे कटनी में रेलवे के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमें 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जिसमें बिलासपुर रूट से कटनी पहुंचने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बिलासपुर से इंदौर तक चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर, चिरमिरी से कटनी शटल सहित अन्य ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

दरअसल रेलवे विभाग की तानाशाही रवैया के चलते लगातार कई महीनो से बीच-बीच में ट्रेनों के परिचालन बंद करने से आवागमन करने वाले यात्री खासा परेशान है लेकिन रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही इस रूट की कई ट्रेनें रद्द की गई थी अब एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने से यात्री खासा परेशान है। मुख्य रूप से बिलासपुर रूट से चलने वाली ट्रेनों में बिलासपुर से इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर चिरमिरी से कटनी शटल बिलासपुर से रीवा सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वही दुर्ग से भोपाल चलने वाली ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस का रूट बदल गया है। अमरकंटक सुपरफास्ट ट्रेन दुर्ग से नागपुर होकर इटारसी और फिर भोपाल पहुंचेगी।
Contents
18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक।
06617/0661 8 कटनी-चिरमिरी-कटनी शटल 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18247/1824 8 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
इसके अलावा भी कई वीकली ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर इस ट्रेन को दुर्ग से वाया नागपुर,इटारसी होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर से कटनी तक चलने वाली मेमू ट्रेन को शार्ट टर्म किया गया है, इस ट्रेन को बिलासपुर से झलवारा स्टेशन तक चलाया जाएगा।
Leave a comment