Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर आज से रहेगी रद्द,16 दिनों तक के लिए केंसिल,इसी के साथ 30 अन्य महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें आगामी दिनों से रहेगी रद्द

Editor in cheif
4 Min Read
Bilaspur Train Update (संवाद)। आज से आगामी 16 दिनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। वह यह की बिलासपुर रुट से कटनी और उससे आगे तक चलने वाली 30 ट्रेनों से ज्यादा रद्द रहने वाली है। आज सोमवार से ही बिलासपुर से भोपाल तक जाने वाली 18236 पैसेंजर रद्द कर दी गई है। इसके अलावा इस रूट की 30 अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन आगामी एक-दो दिनों बाद कैंसिल होने वाली है और यह सिलसिला लगभग 16 दिनों तक यानी 4 अक्टूबर तक रहने वाला है।

Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर आज से रहेगी रद्द,16 दिनों तक के लिए केंसिल

 

रेलवे विभाग के मुताबिक कटनी जिले के एनकेजी में नान इंटरलॉकिंग और रेलवे विस्तार सहित प्लेटफार्म के निर्माण के चलते यह सारी ट्रेनें प्रभावित हुई है। लेकिन रेलवे विभाग के द्वारा ट्रेनों को कैंसिल होने के निर्देश में बिलासपुर से भोपाल तक चलने वाली 18236 पैसेंजर को 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रद्द करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन इस ट्रेन को रेलवे ने एक दिन पहले यानी 18 तारीख से ही रद्द कर दिया है।

Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर आज से रहेगी रद्द,16 दिनों तक के लिए केंसिल

रेल विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से ट्रेनों के रद्द किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग को यात्रियों को असुविधा और उनकी परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। वही उनके स्वयं के निर्देश भी अब झूठ साबित हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि रेलवे विभाग की लापरवाही और मनमानी रवैया से जहां आम जनमानस को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं क्या इस विभाग के ऊपर सरकार का कोई दखल नहीं है, या फिर रेल विभाग को सरकार के तरफ से ही खुली छूट दी गई है। तभी तो जब जी में आता है या जब उनकी मर्जी होती है तब सवारी ट्रेनो के रद्द किए जाने की जानकारी दे दी जाती है। लेकिन उनके द्वारा जानकारी के अलावा भी ट्रेनों को रद्द कर देने की जानकारी मिली है।

यहां जानिए रेलवे के निर्देश के अनुसार कब से और कौन सी ट्रेनें रद्द रहने वाली है।

 

18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक।
06617/0661 8 कटनी-चिरमिरी-कटनी शटल 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18247/1824 8 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।

Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर आज से रहेगी रद्द,16 दिनों तक के लिए केंसिल

इसके अलावा भी कई वीकली ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर इस ट्रेन को दुर्ग से वाया नागपुर,इटारसी होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर से कटनी तक चलने वाली मेमू ट्रेन को शार्ट टर्म किया गया है, इस ट्रेन को बिलासपुर से झलवारा स्टेशन तक चलाया जाएगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *