Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे,जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की समय सारणी में आंशिक बदलाव

0
1171
Katni (संवाद)। ट्रेनों के सुचारू रूप से परिचालन के लिए मंडल जबलपुर के द्वारा ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर से अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। हालांकि ट्रैन के समय सारणी में बदलाव सिर्फ जबलपुर और कटनी साउथ के मध्य संशोधन किया गया है। जबकि कटनी साउथ से आगे अम्बिकापुर तक कोई संशोधन नही किया गया है।

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे,जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की समय सारणी में आंशिक संशोधन

जबलपुर से अंबिकापुर ट्रेन के संशोधन 30 दिसंबर से प्रभावी होगा। जबलपुर और कटनी साउथ के मध्य परिवर्तित समय के लिए नीचे देखिए समय सारणी
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलवे स्टेशन
 जबलपुर से प्रस्थान का संशोधित समय 12:55 बजे (पहले का समय 13:10 बजे),
सिहोरा रोड संशोधित समय 13:28 बजे (पहले का समय 13:38 बजे),
कटनी साउथ संशोधित समय 14:05 बजे (पहले का समय 14:15 बजे रहा है)।

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे,जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की समय सारणी में आंशिक संशोधन

जबकि कटनी साउथ से अंबिकापुर तक जाने वाली ट्रेन किस समय सारणी में कोई संशोधन नहीं किया गया है यह ट्रेन पहले के समय सारणी के अनुसार ही रुकने वाले स्टेशनों में पहुंचेगी। ट्रेन में सफर करने से पहले यात्रीगण रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा 139/ एनटीईएस से संशोधित समय सारणी के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे,जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की समय सारणी में आंशिक संशोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here