Jabalpur (संवाद)। रेलवे जोन जबलपुर के द्वारा एक बार फिर सवारी ट्रेनों को परिचालन में नई अपडेट जारी की है जिसमें बिलासपुर से चलकर भोपाल तक जाने वाली पैसेंजर 18236 और भोपाल से चलकर बिलासपुर तक जाने वाली 18235 सहित कई प्रमुख ट्रेनों के परिचालन को दिनांक 18 जनवरी से 28 जनवरी तक कैंसिल किया गया है।
Train Cancelled: बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर सहित कई ट्रेनें रहेगी रद्द,यहां जानिए ट्रेनों की स्थिति
Contents
Train Cancelled: बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर सहित कई ट्रेनें रहेगी रद्द,यहां जानिए ट्रेनों की स्थितिकेंसिल की गई गाड़ियां 1- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 28.01.2024 तक निरस्त रहेगी।2- ट्रेन नंबर 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 26.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
बताया गया कि सागर से बीना रेल खंड में तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर होने इंटरलॉकिंग के चलते रेनू को कैंसिल किया जा रहा है। रेल विभाग के द्वारा यात्रियों को रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से ट्रेनों की सही स्थिति का पता लगाकर ही यात्रा का प्लान करें।
केंसिल की गई गाड़ियां
1- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 28.01.2024 तक निरस्त रहेगी।
2- ट्रेन नंबर 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 26.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
3- ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक निरस्त रहेगी।
4- ट्रेन नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
