Train Cancelled: नवरात्रि के दौरान एक बार फिर दर्जनभर ट्रेने कैंसिल,यात्रा करने से पहले जान लें अपडेट

Editor in cheif
2 Min Read
कटनी (संवाद)। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल लाइन मैं नॉन इंटरलॉकिंग के चलते एक बार फिर दर्जनभर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिसमें ज्यादातर कटनी से सिंगरौली रेल मार्ग से चलने वाली ट्रेन कैंसिल की गई है।

Train Cancelled: नवरात्रि के दौरान एक बार फिर दर्जनभर ट्रेने कैंसिल,यात्रा करने से पहले जान ले अपडेट

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत कटनी से सिंगरौली रेल मार्ग में फ्री नॉन इंटरलॉकिंग और दुबरी कला, व्यवहारी, छतौनी, विजय सोता स्टेशनों पर रेललाइन का विस्तारीकरण कार्य किया जाना है जिसके चलते कई ट्रेनिंग कैंसिल कर दी गई है।

Train Cancelled: नवरात्रि के दौरान एक बार फिर दर्जनभर ट्रेने कैंसिल,यात्रा करने से पहले जान ले अपडेट

ट्रेन संख्या 13025 हावड़ी-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 08.04.2024 एवं 15.04.2024 को केंसिल,
ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 एवं 17.04.2024 को केंसिल,
ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरोली एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024, 13.04.2024, 17.04.2024 एवं 20.04.2024 को केंसिल,
ट्रेन संख्या 22166 सिंगरोली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 11.04.2024, 16.04.2024, 18.04.2024 एवं 23.04.2024 को निरस्त,
ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 एवं 17.04.2024 को निरस्त,
ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12.04.2024 एवं 19.04.2024 को निरस्त,
ट्रेन संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 08.04.2024 एवं 15.04.2024 को निरस्त,
ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन दिनांक 11.04.2024 एवं 18.04.2024 को केंसिल,
ट्रेन संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 12.04.2024 एवं 19.04.2024 को केंसिल
ट्रेन संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 13.04.2024 एवं 20.04.2024 को केंसिल रहेंगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *