Train Cancelled: अगस्त माह में जबलपुर-अम्बिकापुर सहित एक दर्जन ट्रेन रहेगी रद्द,यहां जानें ट्रेनो से जुड़ी पूरी जानकारी

0
1694
उमरिया (संवाद)। रेल विभाग द्वारा एक बार फिर मेंटेनेंस और रेल कार्यों को लेकर ट्रेन के परिचालन में रोक लगाई है जिसमें लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है अगस्त माह के दौरान कुछ ट्रेनें लगभग पूरे महीने बंद रहेंगी यात्रा करने से पहले ट्रेन यात्री ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा करें।

दरअसल जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत रीवा रेलवे स्टेशन नई रेल लाइन अधोसंरचना सहित विभिन्न काम निर्माणाधीन है। इस लिए इस रूट की बहुत सारी ट्रेनों को बंद किया गया है। वही बिलासपुर रेल लाइन से रीवा की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। रीवा में रेल लाइन और अधोसंरचना के कार्य को लेकर रेलवे के द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी कर यात्रियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत रीवा रेलवे स्टेशन में नई रेल लाइन कमिश्निंग, प्लेटफार्म, पिट लाइन कनेक्टिविटी के कार्य के कारण रीवा से चलने वाली ट्रेनें और रीवा तक जाने वाली ट्रेने प्रभावित हो रही हैं। जिसमें अनूपपुर, शहडोल, उमरिया से होकर रीवा जाने वाली ट्रेनों को 23 दिनों तक पूर्णता रद्द किया गया है।
बताया गया कि 4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा चिरमिरी ट्रेन रद्द रहेगी, 5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी रीवा रद्द रहेगी। 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, 3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18 248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं 11266 अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस पूर्णता रद्द रहेगी।
इसी तरह दूसरे रूट की ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02185 और 02186 रानी कमलापति से रीवा और रीवा से रानी कमलापति तक जाने वाली ट्रेन 5 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 333 निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 021 87 रीवा सीएसएमटी साप्ताहिक ट्रेन 3 अगस्त से 24 अगस्त के मध्य एवं गाड़ी संख्या 0188 सीएसएमटी से रीवा तक जाने वाली ट्रेन 7 अगस्त से 25 अगस्त के बीच चाचा ट्रिप निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस  दिनाँक 2 से 24 अगस्त के मध्य तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनाँक 3 से 25 अगस्त के मध्य 23-23 ट्रिप रद्द।
गाड़ी संख्या 11753 इतवारी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 6 से 24 अगस्त के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी ट्रेन  5 से 26 अगस्त के मध्य 9-9 ट्रिप रद्द।
गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडर नगर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन  03 से 24 अगस्त के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडर नगर-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 04 से 25 अगकस्ट के बीच 10-10 ट्रिप रद्द।
ट्रेन संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 4 से 25 अगस्त के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 05 से 26 अगस्त के मध्य 10-10 ट्रिप रद्द।
गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस  4 से 26 अगकस्ट के बीच तथा गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन दिनाँक 03 से 25 अगस्त के मध्य 14-14 ट्रिप रद्द।
ट्रेन संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 11  से 25 अगस्त 2023 के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनाँक 12 से 26 अगस्त के मध्य 15-15 ट्रिप रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here