Train Cancelled: अंबिकापुर से जबलपुर सहित कई ट्रेने हुई कैंसिल, करकेली में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

0
164
उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत करकेली रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिसमें कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

Train Cancelled: अंबिकापुर से जबलपुर सहित कई ट्रेने हुई कैंसिल, करकेली में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल से कटनी के बीच करकेली रेलवे स्टेशन मैं तीसरी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है जिसके चलते बिलासपुर जॉन के द्वारा सवारी ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है जिसमें कई एक्सप्रेस तो कई पैसेंजर ट्रेन है शामिल है।

Train Cancelled: अंबिकापुर से जबलपुर सहित कई ट्रेने हुई कैंसिल, करकेली में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

यह सवारी ट्रेन हुई कैंसिल

1- ट्रेन नंबर 11265 /11266 अंबिकापुर से जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन 17 नवंबर से 20 नवंबर तक कैंसिल।
2- ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर 15 नवंबर से 20 नवंबर तक कैंसिल।
3- ट्रेन नंबर 11751/11752 चिरमिरी रीवा चिरमिरी पैसेंजर 18 और 19 नवंबर को कैंसिल।
4- ट्रेन नंबर 18203/18204 दुर्गा-CNB- दुर्ग ट्रेन 18 और 19 नवंबर को कैंसिल।
5- ट्रेन नंबर 18205/18206 दुर्ग नौतनवा दुर्ग 14 और 16 नवंबर को कैंसिल।

Train Cancelled: अंबिकापुर से जबलपुर सहित कई ट्रेने हुई कैंसिल, करकेली में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

6- ट्रेन नंबर 08269/08270 चिरमी चंदिया चिरमिरी 17 से 19 नवंबर को कैंसिल।
7- ट्रेन नंबर 06617/06618 कटनी चिरमिरी कटनी सटल 16 नवंबर से 20 नवंबर तक कैंसिल।
रेलवे ने इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा या टोल फ्री नंबर 139 से अधिक जानकारी लेकर ही यात्रा करें, जिससे उन्हें कोई भी असुविधा न हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here