उमरिया (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व खितौली जोन की मशहूर कांटीवाह वाली बाघिन के के 2 शावकों की अठखेलियों ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।जहां मौसम के बदले मिजाज के चलते अब बाघ-बाघिन और उनके शावक भी अपना मिजाज कुछ इस कदर बदल लिए हैं कि जंगल की प्राकृतिक सुंदरता के साथ अब उनकी सुंदर अटखेलिया भी पर्यटकों को खासा प्रभावित कर रही हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक जंगल सफारी के लिए बांधवगढ़ के खितौली जोन में जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों के दीदार के लिए जंगल में सैर कर रहे थे। इस दौरान उन्हें खुशनुमा मौसम में खुशनुमा पर्यटन देखने को मिला है।
बांधवगढ़: बाघिन के 2 शावकों की पेड़ पर अठखेलियां देख रोमांचित हुए टूरिस्ट,बमुश्किल देखने को मिलता है ऐसा नजारा,आप भी देखिए Video
बांधवगढ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में मशहूर बाघिन कांटीबाह वन मार्ग में बैठी हुई थी और उसके 2 शावक पेड़ पर अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को दिखाई दिए। दोनों शावक पेड़ पर चढ़े हुए थे। शावको की मां बाघिन कांटी बाह वन मार्ग में बैठकर शावको की सुरक्षा कर रही थी। टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को शावकों की अठखेलियां तो देखने को मिली। लेकिन पेड़ पर चढ़कर शावको की अठखेलियां पर्यटकों को बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। पर्यटकों के लिए यह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कभी ना भूल पाने वाला नजारा बन गया। इस दौरान टूरिस्ट ने यह नजारा अपने कमरे में कैद कर लिया।
बांधवगढ़: बाघिन के 2 शावकों की पेड़ पर अठखेलियां देख रोमांचित हुए टूरिस्ट,बमुश्किल देखने को मिलता है ऐसा नजारा,आप भी देखिए Video
यह Video बीते 1 दिन पहले रविवार का बताया जा रहा है। टाइगर रिजर्व से जुड़े जानकार बताते हैं कि कांटीवाह वाली बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष के आसपास होगी। बाघिन के तीन शावक है। शावको की उम्र लगभग 9 माह के करीब बताई गई है। बाघिन खितौली के जंगलो में दिखाई देती है। बाघिन की टेरीटरी वाले क्षेत्र का नाम कांटीवाह है, इसलिए बाघिन को पर्यटक,और गाइड जिप्सी चालक कांटीवाह वाली बाघिन के नाम से जानते हैं।