Umaria: राजस्व महाअभियान 2.0 को गति देने कलेक्टर ने गांव – गांव भ्रमण कर लिया जायजा

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। प्रदेश सरकार व्दारा किसानों के भूमि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने तथा राजस्व संबंधित विवादों का निरकरण करने के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान का संचालन पूरे प्रदेश की तरह उमरिया जिले में भी 18  जुलाई से किया जा रहा है, जो 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान राजस्व विभाग का मैदानी अमला  गांव – गांव में बी वन का वाचन करेगा तथा किसानों से जमीन संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद, सीमांकन, फौती नामांतरण, नक्शा तरमीम,अवैध कब्जा, ई के वाय सी, पी एम किसान आदि जैसे सभी कार्यों के लिए आवेदन करें।

Umaria: राजस्व महाअभियान 2.0 को गति देने कलेक्टर ने गांव – गांव भ्रमण कर लिया जायजा

कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने राजस्व महाअभियान को गति प्रदान करने तथा मैदानी क्षेत्रों में अभियान के तहत चल रही गतिविधियों का जायजा लेने विभिन्न तहसीलों के ग्रामों में औचक भ्रमण कर जायजा लिया, किसानों से रुबरु चर्चा की तथा विभागीय अमले को आवश्यक निर्देश दिए।
अभियान के दौरान आर सी एम एस पर प्रकरण दर्ज कराना और पूर्व आदेशों का खसरों और नक्शे में अमल,  संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसील न्यायालयों का निरीक्षण, आर सी एम एस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण,  नामांतरण,  बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती,  नक्शा तरमीम , समग्र ई केवायसी  तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सैचुरेशन,  स्वामित्व,  फार्मर रजिस्ट्री, प्रचार-प्रसार,  पुरूस्कार की गतिविधियां संचालित की जाएगी ।

Umaria: राजस्व महाअभियान 2.0 को गति देने कलेक्टर ने गांव – गांव भ्रमण कर लिया जायजा

चंदिया तहसील न्यायालय के निरीक्षण के दौरान राम किशोर सिंह, वित्ती बाई काछी, ज्ञानेश्वरी श्रीवास्तव के प्रकरणो में पेशी नही लगी होने के कारण समय सीमा से बाहर होना पाया गया । इसी तरह मोहम्मद गौस उर्फ गोलू के प्रकरण में प्रकरण आर सी एम एस मे डिस्पोजल कर दिया गया है, किंतु कोई आदेश अपलोड नही किया गया है ।  इसी प्रकार तहसील चंदिया नायब तहसीलदार लोढा , कौडिया के राजस्व प्रकरण में रीता बाई,  लाला प्रसाद यादव, के प्रकरण में आरसीएमएस मे कोई आदेश अपलोड होना नही पाया गया । भू स्वामी सावित्री साहू के प्रकरण में पेशी नही लगे होने के कारण प्रकरण समय सीमा के बाहर होना पाया गया ।

Umaria: राजस्व महाअभियान 2.0 को गति देने कलेक्टर ने गांव – गांव भ्रमण कर लिया जायजा

इसी तरह ग्राम पंचायत लोढा का निरीक्षण किया गया जहां पंचायत भवन में उपस्थित कृषको से समग्र ई केवाइसी के प्रगति के संबंध में पाया गया कि कुल 21 क़ृषको का समग्र ई केवायसी पूर्ण की गई है । ग्राम पंचायत भरौला के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समग्र ई केवायसी का कार्य पोर्टल चालू नही कर पाने के कारण स्थयगित है । पोर्टल समक्ष में चालू कराकर ई केवायसी का कार्य प्रारंभ कराया गया । कलेक्टवर ने कहा कि बैगा हितग्राहियो के आयुष्माकन कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाए जाए । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल , नायब तहसीलदार श्री सिंह , भू अभिलेख शाखा से प्रषांत , सहित पटवारी, सचिव उपस्थित रहे ।

Umaria: राजस्व महाअभियान 2.0 को गति देने कलेक्टर ने गांव – गांव भ्रमण कर लिया जायजा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *