Tikamgarh: लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,लगातार 3 दिनो में तीन घूसखोर दबोचे

0
1018
टीकमगढ़ (संवाद)। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों की लाइन कुछ ज्यादा ही लंबी होती जा रही है। बीते तीन दिनों में मध्य प्रदेश के तीन अधिकारी-कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। आज मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पदस्थ महिला बाल विकास अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है इसके बाद अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Tikamgarh: लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,लगातार 3 दिनो में तीन घूसखोर दबोचे

मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधौलिया के द्वारा विभाग में ही पदस्थ कर्मचारी से उसके वेतन निकालने के लिए रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत कर्मचारी नेहा यादव ने लोकायुक्त से कर दी इसके बाद लोकायुक्त ने पूरे प्लान के साथ आज मंगलवार को धर पकड़ के कार्यवाही की है जिसमें महिला बाल विकास की अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि ₹5000 सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Tikamgarh: लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,लगातार 3 दिनो में तीन घूसखोर दबोचे

बताया गया कि महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ पर्यवेक्षक नेहा यादव का वेतन निकालने के बदले महिला बाल विकास की अधिकारी रचना बुधौलियों के द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें फरियादी कर्मचारी नेहा यादव ने रिश्वत के तौर पर आधी राशि यानी ₹5000 दे दी गई थी। लेकिन नेहा यादव ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त टीम से कर दी।

Tikamgarh: लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,लगातार 3 दिनो में तीन घूसखोर दबोचे

फरियादी नेहा यादव की शिकायत का परीक्षण उपरांत लोकोक्ति टीम ने पाया कि शिकायत सही है और फिर उन्होंने अधिकारी रचना बुधौलियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ने का प्लान बनाया। लोकेश टीम के प्लान के मुताबिक फरियादी नेहा यादव के द्वारा आज मंगलवार को जेल के सामने अधिकारी रचना बाड़ोलिया के आवास में जैसे ही रिश्वत की राशि ₹5000 दी गई, उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही कर दी। लोकायुक्त टीम को रिश्वत की राशि 5 हजार सहित महिला बाल विकास के अधिकारी रचना बधोलिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Tikamgarh: लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,लगातार 3 दिनो में तीन घूसखोर दबोचे
Photo credit-अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here