Tiger Death: बांधवगढ़ में फिर एक बाघ शावक की मौत,गश्ती दल को मृत अवस्था में मिला नर बाघ शावक

उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध और बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिसमें एक नर बाघ शावक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। प्रबंधन के द्वारा मृत बाघ शावक का पीएम आदि कराकर टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में एनटीसीए की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Contents
Bandhavgarh Tiger Rijarve: बांधवगढ़ में फिर एक बाघ शावक की मौत,गश्ती दल को मृत अवस्था में मिला नर बाघ शावकBandhavgarh Tiger Rijarve: बांधवगढ़ में फिर एक बाघ शावक की मौत,गश्ती दल को मृत अवस्था में मिला नर बाघ शावकBandhavgarh Tiger Rijarve: बांधवगढ़ में फिर एक बाघ शावक की मौत,गश्ती दल को मृत अवस्था में मिला नर बाघ शावकBandhavgarh Tiger Rijarve: बांधवगढ़ में फिर एक बाघ शावक की मौत,गश्ती दल को मृत अवस्था में मिला नर बाघ शावक
दरअसल बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से जहां प्रबंधन कटघरे में है।वहीं बीते दिसंबर माह में दर्जन भर बाघों की असमय मौत हो जाना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है। इस बार भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक 125 में एक नर बाघ शावक मृत अवस्था में गश्ती दल को मिला है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि अमृत न भाग सावन के आसपास एक दूसरे बैग की पगमार्क मिले हैं इसके अलावा मृत शावक को घसीटने के भी निशान दिखाई दे रहे हैं। मृत शावक के शरीर के सभी अंग मौजूद हैं। इसके बाद मृत शावक का डॉक्टर नितिन गुप्ता और बी बी एस मार्को के द्वारा पोस्टमार्टम कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने सैंपल एकत्रित किए गए हैं।
मृत शावक का पीएम उपरांत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ अधिकारियों एनटीसीए के मेम्बर की मौजूदगी और एनटीसीए गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। बताया गया कि नर बाघ शावक की मौत प्रथम दृष्ट्या किसी दूसरे बाघ से आपसी संघर्ष के कारण होना प्रतीत होता है।
Leave a comment