बजाज को मिटटी में मिलाने आ गयी TVS की यह स्पोर्ट बाइक , जानिए फीचर्स ?

0
29

TVS Apache RR 310: अगर आप स्पोर्ट बाइक के लिए यामाहा r15 को खरीदना चाहते हैं तो जरा रुकिए क्योंकि आपके लिए टीवीएस ने लांच किया एक नया बाइक जो अपने 310 सीसी इंजन के लिए यामाहा r15 को भी पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है। आपको बता दे की टीवीएस ऑटोमोबाइल दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने स्पोर्ट बाइक की डिमांड भारतीय बाजार में देखते हुए अपना एक नया वेरिएंट Apache RR 310 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जो कि अपने दमदार इंजन 310cc के साथ भारतीय बाजार में भौकाल मचा रही है और युवाओं को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है। तो चलिए बात करते हैं इस आर्टिकल में इसके दमदार लुक, इंजन, कीमत और अच्छे इंटीरियर डिजाइन के बारे में।

बजाज को मिटटी में मिलाने आ गयी TVS की यह स्पोर्ट बाइक , जानिए फीचर्स ?

Apache RR 310 का इंजन

अगर बात करें TVS Apache RR 310 इंजन के बारे में तो आपको बता दे की टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 310 सीसी के धाकड़ इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देखने को मिल रही है। साथ ही इसमें 312.2cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। जो 9,800 Rpm पर 37.48 Bhp की अधिकतम शक्ति और 7,900 Rpm पर 29nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस मोटर को 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही बाइक की टॉप स्पीड 164 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

बजाज को मिटटी में मिलाने आ गयी TVS की यह स्पोर्ट बाइक , जानिए फीचर्स ?

बजाज कंपनी ने मार्केट में लांच की New Discover 100 की जब्बर bike बेहतर माइलेज और दमदार इंजन के साथ

Apache RR 310 के फीचर्स

अगर हम बात करें TVS Apache RR 310 के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5 इंच का वर्टिकल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल हैं। जिसमें कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, गियर इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर संकेतक, रियल टाइम माइलेज, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है। टीवीएस की इस बाइक में टीवीएस की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस भी शामिल है, जो कम आरपीएम सहायता प्रदान करती है।

बजाज को मिटटी में मिलाने आ गयी TVS की यह स्पोर्ट बाइक , जानिए फीचर्स ?

Apache RR 310 की कीमत

अगर बात करें TVS Apache RR 310 की कीमत की तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत लगभग 2.75 लाख रुपए एक्स शोरूम क़ीमत बताइ है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2.97 लाख रुपए एक्स शोरूम क़ीमत देखने को मिल रही है। साथ ही टीवीएस अपाचे आरआर 310 को दो वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में पेश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here