दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय पर Honda Activa 6G भारत में सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में गिनी जाती है और ग्राहकों के द्वारा इसे बहुत बड़ी मात्रा में पसंद किया जाता है. इसमें आपको की सरे जबरदस्त फीचर्स मिलते है. साथ ही हौंडा अपने दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज के लिए बहुत फेमस है. आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है.
Read more : Amazon पर लगी ऑफर्स की झड़ियां, बंपर डिस्काउंट में बिक रहे ये iphone
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हौंडा की Activa 6G में आपको बहुत ही पॉवरफु इंजन मिलता है और आपको बता दे की इसमें कंपनी ने 109.51cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. इसी के साथ इसमें आपको एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो की आपको 7.73 bhp की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट में मदद करता है. इसी पावरफुल इंजन के साथ ही आपको ये स्कूटर 50 किमी/लीटर का मस्त माइलेज भी प्रदान करता है.
TVS Jupite की बत्ती गुल कर देगी ये धाकड़ स्कूटर,मिलेगा फैंटास्टिक लुक और दमदार फीचर्स
वही पर इसके फीचर्स की बात करी जाये तो आपको बता दे की कंपनी ने इसमें आपके लिए एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, 24-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट जैसे तगड़े फीचर्स मिलते है और इसी के साथ इसमें आपको र्ट की (H-Smart वेरिएंट में), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (H-Smart वेरिएंट में) और वॉयस असिस्ट (H-Smart वेरिएंट में) जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराये जा रहे है.
अगर आपको भी हौंडा का ये दमदार स्कूटर पसंद है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इस स्कूटर की कीमत काफी बढ़िया मिल रही है. इसमें आपके लिए कई रंग भी उपलब्ध कराये जा रहे है. आपको Standard की कीमत 74,536 रु (एक्स-शोरूम), Deluxe: 77,041 रु (एक्स-शोरूम) और H-Smart: 80,537 रु (एक्स-शोरूम) कीमत मिलती है. ये स्कूटर आपके लिए के बेहतर विकल्प हो सकता है.