हर कोई iPhone खरीदने के बेताब रहता है, लेकिन महंगा होने की वजह से ज्यादातर लोग इसे खरीद नहीं पाते है। जहां Apple कंपनी हर साल अपने नए-नए आईफोन्स मॉडल्स को लॉन्च करती रहती है।
Amazon पर लगी ऑफर्स की झड़ियां, बंपर डिस्काउंट में बिक रहे ये iphone
वहीं इन दिनों काफी समय से नई iPhone 16 सीरीज की खूब चर्चाएं हो रही है। इस बीच Amazon पर एक डील चल रही हैं जहां आप iPhones के कई मॉडल्स को बंपर डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यहां देखें किन आइफोन मॉडल पर मिल रहे ऑफर मिल रहे हैं।
Apple iPhone 15
सबसे पहले बात करते हैं iPhone 15 की , जिसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। जिसे आप Amazon सेल में 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 70,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस पर SBI बैंक कार्ड के तहत 4000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।
इस ऑफ के बाद आप इसे 66,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स के लिए इसमें DYNAMIC ISLAND का फीचर दिया गया है, जो 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। वहीं यह फोन A16 BIONIC चिप के साथ आता है।
Apple iPhone 14
iPhone 14 की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपये में लिस्टेड है। इस मॉडल को आप Amazon सेल के समय 26 प्रतिशत के डिस्काउंट में महज 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, आप इसे बैंक कार्ड के जरिए 3000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते है। इस ऑफ के बाद आईफोन 14 को सिर्फ 55,999 रुपये में खरीद सकेंगे। जो 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। जो A15 Bionic चिप के साथ 12MP कैमरा में आती है।
Apple iPhone 13
इस आइफोन के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,900 रुपये में लिस्टेड किया है। इस मॉडल को आप अभी Amazon सेल से 13% की छूट के साथ केवल 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Amazon पर लगी ऑफर्स की झड़ियां, बंपर डिस्काउंट में बिक रहे ये iphone
फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा, इसमें A15 का Bionic चिपसेट दिया गया है। जो 12MP का कैमरा के साथ आता है।