हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,देश में फेस्टिवल सीजन के लिए अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है। ऑटो मेकर कंपनियां इस मौके पर सेल्स बढ़ाने के लिए कई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई और एमजी अपनी-अपने नई गाड़ियों को लांचिंग के लिए बिल्कुल तैयार है। अगर आप भी नई गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके यहां पर सितंबर के महीने में लांच होने वाली कुछ गाड़ियों कारों की जानकारी दे रहे हैं। जो या तो नईं है या फिर मौजूद कार को अपडेट कर नए मॉडल में लॉन्च किया जा रहा है।
अगले महीने होने वाली है ये कंटाप 5 कार , जानिए फीचर्स ?
टाटा मोटर्स कर्व 2024
टाटा मोटर्स कर्व पेट्रोल और डीजल इंजन में लांच होगी। आपको याद दिला दें कि भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक मॉडल में पहले ही मार्केट में उतार दिया गया है। कंपनी इस कर को कुपे डिजाइन में दो टर्बो चार्ट पेट्रोल इंजन देगी। जिसमें पहला इंजन नेक्सन में लगा मौजूदा 1.2-लीटर और एक नया 1.2-लीटर TGDi टर्बो चार्ज इंजन होगा।
अगले महीने होने वाली है ये कंटाप 5 कार , जानिए फीचर्स ?
टाटा नेक्सन सीएनजी 2024
सितंबर के महीने में टाटा मोटर्स की ओर से टाटा नेक्सॉन सीएनजी को लांच किया जा रहा है। देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से इस समय सीएनजी कर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। नेक्सनसीएनजी के मॉडल लांच होगी। ध्यान देने वाली बातें है कि कंपनी की यह कार पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल में अब ग्राहकों को खरीदने का ऑप्शन होगा।
मारुति डिजायर फेसलिफ्ट मॉडल 2024
भारतीय कार मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी के पीछे नहीं है। कंपनी अपनी जबरदस्त टॉप सेलिंग मारुति डिजायर को नए फेसलिफ्ट मॉडल में उतार रही है। कार के अहम बदलाव में इलेक्ट्रिक सनरूफ, नए डिजाइन पहले से ज्यादा दमदार इंजन और पांच स्पीड मैनुअल और एमपीटी ट्रांसमिशन का विकल्प होगा।
ALSO READ चार्मिक look के साथ launch हुई Maruti Celerio 2024 धाकड़ कार चकाचक फीचर्स में
हुंडई अल्काज़ार
देश के कार मार्केट में सेकंड पोजीशन रखने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भी पीछे नहीं है। कंपनी 9 सितंबर को हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस गाड़ी को अपने की कार क्रेटा के जैसा डिजाएन दिया है। कंपनी के इस कार का इंतजार ग्राहकों को काफी समय से है।
गाड़ी का केबिन नया रूप दिया जाएगा। सामने कार में 10.25-इंच स्क्रीन और नई सीटें होंगी। हुंडई अल्काज़ार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन होगा। यानि की यहां पर ग्राह अपने मन मुताबिक कार को खरीद पाएगें।
अगले महीने होने वाली है ये कंटाप 5 कार , जानिए फीचर्स ?
एमजी विंडसर ईवी
इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले ग्राहकों के लिए एमजी मोटर इंडिया जबरदस्त ईवी ला रही है। जिससे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में तीसरी इलेक्ट्रिक कार शामिल करने जा रही है। कंपनी की विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक कर जल्दी लॉन्च होने वाली है। इस विंडसर ईवी के फीचर्स की बात करें तो ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, 18-इंच एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट से लेकर जरुरत के आधुनिक फीचर्स होगें।