भारी छूट पर मिल रही है Maruti Suzuki की ये कार,जानिए फीचर्स ?

0
60

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , आपको पता होगा ही हमारे देश में मारुती सुजुकी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इसकी विभिन्न कारों का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय से मारुती सुजुकी अपनी सेवायें लगातार दे रही है, इसी कारण आम लोग इस कंपनी के वाहनों पर भरोसा भी करते हैं।

भारी छूट पर मिल रही है Maruti Suzuki की ये कार,जानिए फीचर्स ?

बता दें की मारुती सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नए नए ऑफर्स भी निकालती रहती है ताकी कंपनी के नए ग्राहक भी लगातार बनते रहें। इसी क्रम में इस कंपनी ने एक धमाकेदार ऑफर के तहत अपनी धांसू कार न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट को उपलब्ध करा डाला है।

आपको बता दें की देश की सेवा करने वाले इन जवानों के लिए इन स्टोर्स से काफी सस्ते में सामान उपलब्ध कराये जाते हैं अतः अब यह कार भी इन्हें काफी सस्ते दाम में उपलब्ध हो सकेगी। बता दें की इन स्टोर्स से कार लेने पर जवानों को GST भी कम देना होता है। सेना के जवानों को 28% के स्थान पर 14% टैक्स ही देना होता है। आइये अब आपको इन स्टोर्स पर इस कार की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।

भारी छूट पर मिल रही है Maruti Suzuki की ये कार,जानिए फीचर्स ?

स्टोर्स पर मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट के दाम

आपको बता दें की यदि आप शोरूम से मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट के LXI ट्रिम को खरीदते हैं तो यहां पर इसके दाम 6,49,000 रुपये हैं। जब की स्टोर्स पर इसके दाम 5,72,265 रुपये से शुरू होते हैं। इस प्रकार से इसके बेस वेरिएंट पर आपको 76,735 का टैक्स सीधे तौर पर बच जाता है।

ALSO READ Tata ने लॉन्च किया अपना नया एडिशन, जानिए क्या कुछ खास होंगा इसमें

इसी प्रकार से यदि आप इस कार के VXI वेरिएंट को खरीदते हैं तो बता दें की इसकी शोरूम कीमतें 7,29,500 रुपये हैं। जब की स्टोर्स पर यह आपको मात्र 6,37,136 रुपये में दी जा रही है। इस प्रकार से इस वेरिएंट पर आपको 6,37,136 रुपये का टैक्स बच जाता है।

भारी छूट पर मिल रही है Maruti Suzuki की ये कार,जानिए फीचर्स ?

न्यू जेन स्विफ्ट के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसमें आपको काफी जबरदस्त इंटीरियर देखने को मिलता है। इस कार का केबिन भी काफी शानदार है। इसमें Rear AC वेंट्स दिए गए हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी हुई है। रियर व्यू कैमरा, 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट तथा एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले का सपोर्ट भी इसमें आपको मिलता है। इन सबके अलावा इस कार में LED फॉग लैंप तथा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल की सुविधा भी दी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here