हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश कर रहे हैं जो आपको किफायती रेंज में भी ओला और हीरो से बढ़िया फीचर्स अधिक रेंज और शानदार लुक भी प्रदान करें तो आज हम आपके लिए एक अच्छा विकल्प लेकर आए हैं। दरअसल भारतीय बाजार में उपलब्ध Bgauss c12i Max Electric Scooter आपके लिए एक अच्छा विकल्प होने वाली है क्योंकि कम कीमत में आने वाली से इलेक्ट्रिक स्कूटर में 165 किलोमीटर की शानदार रेंज कई एडवांस फीचर्स और आपको एक अच्छा लुक भी देखने को मिल जाती है। चलिए आज मैं आपको इस स्कूटर से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।
OLA को टक्कर देने आई ये किफायती Electric Scooter,जानिए फीचर्स ?
Bgauss c12i Max की बैटरी
वही बात अगर बैट्री पैक तथा रेंज की करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh क्षमता वाले लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। जब बैट्री पैक ज़ीरो से 100% तक चार्ज होने में केवल 6 से 7 घंटे का ही समय लगता है, एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर 85 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम है। वही यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने से चल सकती है।
OLA को टक्कर देने आई ये किफायती Electric Scooter,जानिए फीचर्स ?
ALSO READ 120 watt fast charging के साथ मार्केट में पेश हुआ Redmi Note 15 का 5G स्मार्टफोन
Bgauss c12i Max के फिचर्स
सबसे पहले आपको Bgauss c12i Max Electric Scooter में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स के बारे में बता देते हैं। कम कीमत में आने वाले स्कूटर में हमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्प्ले एलईडी, डिटेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, बूट अंडर स्पेस, कंफर्टेबल सीट, ट्यूबलेस टायर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
OLA को टक्कर देने आई ये किफायती Electric Scooter,जानिए फीचर्स ?
Bgauss c12i Max की कीमत
वही बात अगर भारतीय बाजार में उपलब्ध Bgauss c12i Max Electric Scooter के कीमत की करें तो आज के समय में इस स्कूटर की कीमत 1.02 लाख रुपए से शुरू होती है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.3 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यदि आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो तो आप बड़ी आसानी से 3477 रुपए की मंथली EMI पर इसे खरीद सकते हैं।