कार की बैटरी ख़राब होने पर देखने को मिलते हे ये लक्छण ,जानिए इनके बारे में ?

Blogger
2 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,कार चलाना तो हर की पसंद करता है लेकिन कार चलाने के साथ साथ इसके अंदर की चीजों के बरे में भी सीखना जरूरी होता है। जिससे प आने वाली परेशानियो से बच सकते है। कार को चलाने के लिए इंजन के साथ साथ बैटरी की भी महत्पूर्ण भूमिका होती है। यदि ये खराब हो जाती है तो कार को चलाना असंभव है। यदि समय पर इसमें ध्यान ना दिया जाए तो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कार की बैटरी ख़राब होने पर देखने को मिलते हे ये लक्छण ,जानिए इनके बारे में ?

बता दे कि कार की बैटरी खराब होन से पहले कुच संकेतों का मिलना शुरू हो जाता है। इन संकेतों को पहचानकर आप समय रहते कार की बैटरी बदलवा सकते हैं और बीच रास्ते में परेशानियों से फंसने से बच सकते हैं।

कार की बैटरी ख़राब होने पर देखने को मिलते हे ये लक्छण ,जानिए इनके बारे में ?

इलेक्ट्रिकल सिस्टम कमजोर

यदि कार की हेडलाइट्स कम रोशनी दे रही है इसके अलावा पावर विंडो या इंटीरियर लाइट कमजोर दिखाई दे रहे हैं तो यह बैटरी के खराब होने के संकेत हो सकते है।

ALSO READ Ertiga को पछाड़ने launch हुई Toyota Rumion की लग्जरी कार बेमिसाल फीचर्स के साथ जाने प्राइस

इंजन स्टार्ट ना होना

कार में जैसे ही आप बैठते है तो यदि चाबी घुमाने पर इंजन स्टार्ट नहीं होता है, तो यह संभव है कि बैटरी पर्याप्त चार्ज नहीं है। आपकी कार की बैटरी खराब हो रही है।

कार की बैटरी ख़राब होने पर देखने को मिलते हे ये लक्छण ,जानिए इनके बारे में ?

बैटरी का फूलना या लीक होना

यदि कार की बैटरी फूल रही है या उससे कोई तरल पदार्थ लीक हो रहा है तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब हो गई है और इसे तुरंत बदल देना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *