उमारिया (संवाद)। जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी -शहडोल के बीच एनएच 43 सड़क के बगल में पूरी तरह से जली हुई हालत में एक लाश सन्दिग्ध परिस्थितियों मे जली हुई कार में मिली है। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है । लाश की हालत देखकर कयास लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि मृतक युवक है या युवती। मृतक के शरीर मे एक जला हुआ बेल्ट है,जिससे प्राथमिक रूप से युवक का शव माना जा रहा है।
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉक्टर्स टीम पहुंची है,और घटना सम्बब्ध में ज़रूरी तफ्तीश कर रही है।ये घटना घुनघुटी के आगे मदारी ढावा और जेके काम्प्लेक्स के बीच अर्जुनी मार्ग की बताई जा रही है,जो हाइवे से 100 मीटर की दूरी पर है।इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस टोल प्लाजा और हाइवे के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित कर खंगालने की तैयारी में जुटी है।
बताया यह भी जाता है कि अग्नि कांड में पूरी तरह राख में तब्दील हुई चार पहिया वाहन के पीछे बोनट में राख में तब्दील इंसानी शव मिला है,जिससे यह पूरा मामला सन्दिग्ध प्रतीत हो रहा है।शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात पुलिस को जानकारी लगने के बाद से ही इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।इस पूरे मामले में फिलहाल मृत इंसानी शव की शिनाख्ती और वाहन की जानकारी नही मिल सकी है।
हालांकि जल्द ही मृत इंसानी शव की शिनाख्ती होने की उम्मीद है,इसके अलावा परिवहन विभाग की मदद से वाहन की जानकारी भी जल्द मिल जाएगी।ये पूरा मामला एक हादसा है या प्रीप्लानिंग हत्या की साजिश है,पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
