उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे पिपरिया गांव से सामने आई है। जहां आज सुबह गांव से लगे जंगल में महुआ बीनने गए 14 वर्षीय बालक को झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर ले गया। जिससे बालक की मौत हो गई घटना की जानकारी के बाद फॉरेस्ट अम्ल और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद एक नाले में बालक का श्रव बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पिपरिया गांव निवासी विजय कोल पिता अर्जुन उम्र 14 वर्ष अपने कुछ गांव के साथियों के साथ शनिवार की सुबह गांव के नजदीक जंगल की ओर महुआ बीनने गया था,जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया है। इसके बाद बाघ बालक को अपना निवाला बनाने अपने जबड़े में दबोच कर जंगल की ओर उठा ले गया।
घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फॉरेस्ट अवल को घटना की जानकारी दी गई इसके बाद स्थानीय लोग और वन अम्ल की टीम के द्वारा बालक की आसपास तलाश की गई। सभी की कड़ी मशक्कत के बाद बालक का लहू लुहान श्रव एक नाले के पास से बरामद किया गया है। दरअसल इस समय महुआ के बीनने का सीजन प्रारंभ है जिसके लिए ग्रामीण गांव से लगे जंगल की ओर जाते हैं इस दौरान बाघ या अन्य हिंसक जंगली जानवर भी मौजूद रहते है इस दौरान अक्सर हिंसक जानवरों के द्वारा मनुष्य पर हमले किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।