मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 1 फरवरी को शिर्डी जाएगी स्पेषल ट्रेन

उमरिया (संवाद) । डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत 1 फरवरी को षिर्डी के लिए स्पेषल ट्रेन रवाना होगी। षिर्डी यात्रा के लिए 279 सीट नियत है, जिसके लिए आवेदन पत्र 22 जनवरी 2025 तक संचित कराये जाने के निर्देष है। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक है इस योजना के पात्र है। जबकि महिलाओं के मामले में आयु सीमा में दो वर्ष की छूट है, एवं 65 वर्ष आयु से अधिक आयु के व्यक्तियो के साथ मंें एक सहायक ले जाने की पात्रता है ।
उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, करकेली, पाली, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया, नौरोजाबाद, पाली तथा मानपुर से कहा है कि ऐसे आवेदन पत्र में सहायक का नाम, आवेदक के आवेदन पत्र में ही सहायक का उल्लेख कराया जावे व आवेदक के नाम के सामने एक्सल शीट में नाम अंकित करें ।
Leave a comment