सीएम के आगमन का संसय समाप्त,जारी हुआ मिनट टू मिनट कार्यक्रम

उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले के नौरोजाबाद में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के 19 फरवरी के आगमन को लेकर सन से समाप्त हो गया है मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नौरोजाबाद में आज 19 फरवरी को दोपहर 3 पहुंचेंगे जहां सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उमरिया जिले के नवरोजाबाद में कार्यक्रम को लेकर जिस तरीके से तारीख में बदल रही थी उस लोगों के दिमाग में सांस है बना हुआ था पहले 14 फरवरी फिर 17 फरवरी और इसके बाद 19 फरवरी को कार्यक्रम होना था लेकिन 14 और 17 फरवरी को कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद 19 फरवरी को कार्यक्रम तय माना जा रहा था लेकिन मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल और मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं होने के चलते संसय बरकरार रहा है।
हालांकि इस बीच प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तैयारी देखकर यह तय हो चुका था कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम 19 फरवरी को होना ही था भले ही कार्यक्रम आने में देरी लग रही थी। लेकिन काफी देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे होना तय हो गया है, इसके लिए सीएम हाउस से मिनट तू मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से चलकर जबलपुर पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 3:00 बजे उमरिया जिले के नौरोजाबाद पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति का अनावरण करेंगे, इसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को करोड़ों की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, विधायक शिवनारायण सिंह की तैयारियां जोर-जोर से हो रही है।
Leave a comment