शहडोल (संवाद)। जिले में सोने-चांदी के लाखों जेवरात और नगदी चोरी का पर्दाफाश करने में शहडोल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हाल ही में दो प्रमुख चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरो के पास से 2 मोटरसाइकिल सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है।
Shahdol: लाखो की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश,2 आरोपी सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद
शहडोल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 18 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हाल ही में दो प्रमुख चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना और उसके साथी अजय सिंह को पकड़कर पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपए बताईं जा रही है।
Shahdol: लाखो की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश,2 आरोपी सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद
पुलिस ने बताया कि बीते 13 मई को फरियादी विवेक सोनी पिता शिवनरेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी सूखा रोड गांधी नगर ब्यौहारी के सूने घर में दिन में ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति घुसकर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे। फरियादी विवेक सोनी की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार 10 अगस्त की दरम्यानी रात्रि गोदावल दुर्गा मंदिर के दान पेटी एवं कमरे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर ताला तोड़कर 8400 नगद चोरी कर लिया गया था। फरियादी खुशीराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
Shahdol: लाखो की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश,2 आरोपी सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद
80km माइलेज के साथ launch हुई Bajaj Platina की धाकड़ bike जबरदस्त इंजन के साथ