Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR

Editor in cheif
4 Min Read
Shahdol (संवाद)। रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें ट्रैक्टर चालक और मालिक के सहित कुल 8 रेत से जुड़े माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक उसके मालिक और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR

दरअसल शहडोल जिले के देवलोद थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के बरहाई के पास सोन नदी के घाट में 25 नवंबर की रात रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की रेत माफिया के द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद यह मामला जिले ही नहीं बल्कि राजधानी तक गरमाया रहा। ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी की हत्या करने के बाद आरोपिचालक और अन्य रेत माफिया मौके से फरार हो गए थे।
Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR
मामले में पुलिस कार्यवाही के दौरान हत्या की धारा सहित अन्य धाराओ में मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा के परिवार के द्वारा कई सारे आरोप लगाए गए थे जिसके बाद पुलिस ने अब ट्रैक्टर के मालिक नारायण सिंह,पवन सिंह सहित आठ लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा के अलावा नारायण सिंह और पवन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है शेष बचे अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR

मृत पटवारी प्रसन्न सिंह ब्यौहारी तहसील अंतर्गत खड्डा हल्का में पदस्थ रहे हैं, जिन्हें उनके अधिकारी के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए भेजा गया था। हालांकि उन्हें किसी अधिकारी ने इस काम के लिए भेजा है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन बड़ा सवाल यह की रेत माफियाओं को पुलिस और माइनिंग विभाग का भारी भरकम दल रेत की चोरी और अवैध उत्खनन करने से नहीं रोक पा रहा है, फिर निहत्थे पटवारी कैसे रोक पाते.?

Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR

यह भी जानकारी मिली है कि रेत माफियाओ के द्वारा इसके पहले भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न कर चुके हैं। मतलब साफ है की माफिया प्रशासन कि किसी भी कार्यवाही से डरने वाले नहीं है। हालांकि पटवारी हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन निद्रा से जागा है और आनन्-फानन में रेत और ट्रैक्टर से जुड़े आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें की गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष पांच अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।

Shahdol News Update: पटवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,8 रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *