Shahdol News: विभागीय अधिकारी निष्ठापूर्वक कार्य करें,विधायक ने की विभागीय समीक्षा

पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,शहडोल।
(संवाद)। विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में विभागीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विधायक ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्याे को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक से करेें जिससे समाज के हर पात्र लोगो को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यादि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलेगा तो समाज में बदलाव आएगा और लोग जागरूक होंगे।
विधायक श्री शरद कोल ने नगरीय प्रशासन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा नगर परिषद ब्यौहारी के वार्डाें में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाए व शहर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार कराएं व नगरपालिका अंतर्गत संचालित लाॅज व बरात घरों में संचालको द्वारा अधिनिमय के तहत संचालित कराएं जाए व अनियमितताए होने पर संचालकों के विरूद्व कार्यवाही करें। विधायक ने पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वें सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
Leave a comment