Shahdol News: यहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनी

Shahdol (संवाद)। दीपावली के पावन पर्व पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें जुआ का खेल खूनी खेल में उसे समय तब्दील हो गया जब जुआ खेलने के दौरान दो पक्ष के बीच विवाद हो गया इसके बाद एक पक्ष के दो सगे भाइयों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Contents
यहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनीयहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनीयहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनीयहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनीयहां जुआ खेलने के दौरान खेला गया खूनी खेल, धारदार हथियार से हमले में 2 लोगों की मौत,इलाके में सनसनी
शहडोल संभागीय मुख्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर मातम उस वक्त पसर गया जब शहर भर में लोग दीपावली की खुशियां मनाई जा रही है। शहर के मध्य जुआ का खेल खिलाया जा रहा था। उस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया और एक पक्ष के दो सगे भाई दूसरे पक्ष के ऊपर धारदार हथियार चाकू और गुप्ती से हमला कर दिया। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दरभंगा चौक की बताई जा रही है जहां बेखौफ जुआं फड़ का संचालन किया जा रहा है।
घटना में दो लोगों की मौत धारदार हथियार के हमले से हुई है। जुए में विवाद के बाद सीनू लक्ष्मण और रिजवान कुरैशी के ऊपर दो सगे भाई सचिन और शेखर ने चाकू और गुप्ती से हमला बोल दिया। जिससे उन दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक में जब हमलावरों के द्वारा दो युवकों पर हमला किया जा रहा था तब वहां आसपास काफी लोग मौजूद रहे हैं लेकिन किसी ने भी उनके विवाद पर बीच बचाव नहीं किया बल्कि कई लोग अपने घर की चो से या आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
हालांकि लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कंट्रोल रूम पुलिस को वाले और डायल 100 को घटना की जानकारी तुरंत दी गई थी लेकिन पुलिस टीम समय रहते मौके पर नहीं पहुंच सकी जिसके कारण हमलावरों ने मृतकों के ऊपर ताबड़तोड़ हमले किए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हमलावर दोनों युवकों पर हमला करके मौके से फरार हो गए वही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी आनंद-पणन में पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आनन फानन में पुलिस ने हमलावरो को पकड़ने टीमों को रवाना किया और उनके पतासाजी में जुट गई। हालांकि घटना के चंद घण्टे बाद ही शहडोल पुलिस ने हत्या के मामले के दोनो आरोपियो को किया गिरफ्तार कर लिया है। जुआं खेलते समय किसी बात को लेकर हुए विवाद में बेसबॉल व लोहे एंगल से हमला कर सीनू लक्ष्मनन व रिजवान कुरैशी की सचिन व शेखर ने बेसबॉल व लोहे एंगल से पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
हत्या का लाइव वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।जो पूरी घटना को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है हालांकि सोशल साइट पर वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है। हत्या की वारदात उस समय हुई जब विधानसभा निर्वाचन को लेकर पुलिस और सशत्र बल सड़कों पर फ्लैग मार्च में लगा है। हत्या जैसी जघन्य घटना ने सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है। जिले में चुनाव को लेकर केंद्र से भी अतिरिक्त बल मिला है वा कई जिलों से भी अतिरिक्त बल शहडोल में आया हुआ है, इन सब के बीच लगातार अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटना को अनजाम दे रहे हैं।
Leave a comment