Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत,आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Editor in cheif
5 Min Read
Shahdol (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत खनन माफियाओ का तांडव देखने को मिला है। जहां अवैधृत खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। रात भर पटवारी का शव नदी के घाट में पड़ा रहा। मृत पटवारी के साथियों के द्वारा जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई तब सुबह जिला प्रशासन हरकत में आया और पटवारी के शव को अस्पताल भेजा है। इधर घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे मैहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत,आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Contents
Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत,आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारShahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारShahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारShahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारShahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारShahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
दरअसल जिले में लगातार जब से रेट ठेका कंपनी का काम बंद हुआ है उसके बाद से लगातार जिले में रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी सामने आती रहती है कई बार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय हल्का पटवारी और आसपास के पटवारी को रेत के अवैध कारोबार रोकने के लिए तैनात किया था। इसी के तहत जब बीते शनिवार की रात्रि पटवारी और उसके साथ दो अन्य पटवारी थाना देवलोंद के गोपालपुर गांव में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को पटवारी रोकने पहुंचे थे।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

पटवारी टीम के द्वारा जब अवैध रेत का परिवहन  ट्रैक्टरों के द्वारा किया जा रहा था तब वह मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया इस दौरान ट्रैक्टर चालक भागने की फिराक में थे और जब उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर पकड़ लिया गया है तब उन्होंने तेज रफ्तार से पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी की मौके पर मौत हो गई। मृतक पटवारी प्रसन्न सिंह व्यवहारी तहसील के खड्डा हल्का में पदस्थ रहे हैं।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बताया गया कि गोपालपुर गांव के सोन नदी घाट में पटवारी टीम के द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था इसके बाद वह मौजूद खनन माफिया के द्वारा ड्राइवर को इशारा किया गया कि ट्रैक्टर इनके ऊपर चढ़ते हुए भाग जाओ तब ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर पटवारी के ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद चालक और माफिया मौके से फरार हो गए हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को मैहर से गिरफ्तार कर लिया है।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बताया गया कि सूचना के आधार पर शनिवार रात 12:00 बजे मृतक पटवारी प्रसन्न सिंह और उनके अन्य साथी देवलोंद थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव की सोन नदी घाट में रेत के अवैधध उत्खनन को रोकने पहुंचे थे, जहां रेत माफिया के द्वारा पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़कर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया साथी पटवारी के द्वारा रात में ही घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी लेकिन रात भर मृतक पटवारी का शव घाट पर पड़ा रहा सुबह वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बहरहाल इस घटना से राजस्व विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किसके कहने पर पुलिस को सूचना दिए बगैर बिना बल के पटवारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जबकि 2017 में इसी इलाके में अवैध रेत उत्खनन करने वालों ने वन विभाग और सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर हमला कर दिया था,इस दौरान अचानक 20-25 की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया था। सबके हाथों में लाठी, डण्डा, पत्थर व अन्य घातक हथियार थे। बचाव में जवानों ने हवाई फायर तक किया, लेकिन हमलावरों ने बंदूकें छीनकर तोड़ दिया।

Shahdol News: बेखौफ खनन माफिया: अवैध रेत  खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *