Shahdol (संवाद)। शहडोल जिले के वन विभाग की टीम ने बाघ के शिकार होने के मामले में 11 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाघ के दांत, नाखून और मूंछ के बाल भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा बाघ को मारने में उपयुक्त किए गए औजार में से कटिया तार सहित अन्य औजार बरामद हुए हैं।
Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद

Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामदShahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामदShahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामदShahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामदShahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे शहडोल वन मंडल के जंगल में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघो का विचरण और आना-जाना होते रहता है। हालांकि कुछ बैग उमरिया वन मंडल के घुनघुटी इलाके और शहडोल वन मंडल के कुछ जंगली इलाके में बाघ मौजूद हैं। यह इलाका काफी लंबा चौड़ा होने के नाते यहां शिकारी भी सक्रिय रहते हैं जो जंगल के आसपास बसे गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों का शिकार आसानी से कर लेते हैं।
Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल वन मंडल के जैतपुर वन परिक्षेत्र के लफदा बीट से लगे जंगल के आसपास कुछ स्थानीय किसानों के द्वारा खेती किसानी का काम किया जाता है और किसान अपनी फसल को बचाने के लिए जंगली सूअर के लिए करंट और कटिया आदि लगाने का काम करते हैं। कई बार जंगली सूअर किसने की फसलों को नुकसान पहुंचाने उनके खेत में प्रवेश करते हैं और वह करंट की चपेट में आ जाते हैं लेकिन इस बार एक बार की करंट लगने से मौत होने पर ग्रामीण किसानों ने बाघ के दांत नाखून और मूंछ के बाल निकालकर उसे जंगल में फेंक दिया।
Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद
इसके बाद वन परिक्षेत्र जैतपुर के वन विभाग की टीम को बाघ के अवशेष बरामद हुए तब वन विभाग के द्वारा जांच उपरांत मामला समझ आया कि यह कोई साधारण मौत नहीं बल्कि शिकार का मामला है। टीम के द्वारा मौके पर डाक स्क्वाड बुलाकर जांच प्रारंभ की वही पशु चिकित्सकों के द्वारा बाघ का चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत उसका शव दाह कर दिया गया है।
Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद
बाघ के संदिग्ध मौत के बाद वन विभाग की टीम ने मामले की जांच में कुछ संदेहियों को पड़कर पूछताछ की है जिसमें 11 आरोपियों के द्वारा बाघ को करंट से फसाने और उसे मार कर जंगल में छिपा देने की बात कबूली है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बाग के दांत नाखून और मूंछ के बाल भी बरामद किए गए हैं इसके साथ ही इस पूरे घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त हथियार,औजार भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से पूर्व में सूअर के शिकार किए जाने और उनके पास से सूअर के दांत इत्यादि भी बरामद किए गए हैं।
Shahdol News: बाघ के शिकार मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ को मारने की बात कबूली, बाघ के दांत और नाखून भी बरामद