शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहा से आई है जहां खेत की जुताई करके लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से दो की मौत घटना स्तर पर हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना देख स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे सभी को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी भेजा है। जहां से उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
Shahdol News: खेत की जुताई करके लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पल्टा, ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से दो की मौत
दरअसल शहडोल जिले के अंतर्गत व्यवहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहा में गांव का ही एक ट्रैक्टर खेत की जुताई करने गया था जहां से वह जुताई करके वापस लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर में तीन लोग सवार थे। ट्रैक्टर के लौटते समय ट्रैक्टर में तीन लोग सवार थे इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से प्रमोद पटेल उम्र 38 वर्ष और रामकेश पटेल उम्र 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
Shahdol News: खेत की जुताई करके लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पल्टा, ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से दो की मौत
इसके अलावा यशवंत पटेल उम्र 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोंगो ने आनन फानन में ट्रेक्टर के नीचे दबे सभी को बाहर निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी भेजा गया है।जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने 2 लोंगो को मृत घोषित कर दिया है।वहीं 1 गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।वहीं जेसीबी के माध्यम से ट्रेक्टर को बाहर निकाला जा रहा है।