Shahdol News: इमरशन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान लगा करंट,बाथरूम में नवविवाहिता की मौत

0
922
शहडोल (संवाद)। ठंडे पानी से बचने के लिए अक्सर लोग इमर्शन इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल कर पानी गर्म करने के लिए करते हैं। लेकिन इससे सावधान हो जाइए, यह कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है। इसी से जुड़ी एक घटना शहडोल जिले से सामने आई है जहां एक नव विवाहिता के द्वारा नहाने के लिए इमर्शन इलेक्ट्रिक रॉड का उपयोग पानी गर्म करने के लिए कर रही थी। इस दौरान उसे करंट लग गया और उसकी बाथरूम में ही मौत हो गई।

Shahdol News: इमरशन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान लगा करंट,बाथरूम में नवविवाहिता की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक एक नव विवाहिता जिनकी हाल ही में शादी राजस्थान के राजकोट में हुई थी, वह अपने ससुराल से अपने माईके शहडोल जिले के इमामबाड़ा के पास धनपुरी आई हुई थी। नव विवाहिता अपने घर में पानी गर्म करने के लिए इमर्सन इलेक्ट्रिक रोड का उपयोग कर रही थी इस दौरान उसे जोरदार करंट लगा और वह बाथरूम में गिर गई कुछ देर बाद जब परिजनों देखा तो उन्हें समझ आया कि शायद नव विवाहिता को करंट लगा है। परिजनों ने आनन फानन में उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Shahdol News: इमरशन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान लगा करंट,बाथरूम में नवविवाहिता की मौत

बताया गया कि शहडोल जिले के धनपुरी निवासी देवी सिंह की इकलौती पुत्री अंकिता सिंह की शादी राजस्थान के राजकोट शहर में हुई थी जो परीक्षा का पेपर देने ससुराल राजस्थान से अपने मायके धनपुरी कुछ दिन पहले ही आई थी। लेकिन करंट की चपेट में आने से उसकी दुखद मौत हो गई।

Shahdol News: इमरशन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान लगा करंट,बाथरूम में नवविवाहिता की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here