शहडोल (संवाद)। इस खबर से पूरे शहडोल में खुशी की लहर उसे वक्त दौड़ गई जब शहडोल के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी हिमांशु मंत्री का चयन इंडिया बी टीम के लिएइंडिया बी टीम के लिए किया गया। भारतीय टीम का जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की टीम घोषित हुई वैसे ही हिमांशु मंत्री को भारत की बी टीम में जगह मिल गई। क्रिकेटर हिमांशु मंत्री को जैसे ही भारत की भी टीम में चयन हुआ उनके मित्रों उनके सगे संबंधी सहित पूरे शहडोल जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.। हिमांशु मंत्री मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।
Shahdol: क्रिकेटर ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया से खेलेंगे शहडोल के हिमांशु,दिलीप ट्राफी के लिए इंडिया बी टीम में चयन
शहडोल निवासी क्रिकेटर हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह क्रिकेट खेलते हैं जो विकेटकीपर के साथ एक अच्छे बल्लेबाज हैं। हिमांशु मध्य प्रदेश में रणजी ट्रॉफी के एक अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। वह लगातार मध्यप्रदेश टीम की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की टीम में अपनी परमानेंट जगह बना ली है। बीते दिनों जब बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए भारत की बी टीम का ऐलान किया उसमें हिमांशु मंत्री का भी नाम शामिल रहा है। हिमांशु का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए पहली बार हुआ है।
Shahdol: क्रिकेटर ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया से खेलेंगे शहडोल के हिमांशु,दिलीप ट्राफी के लिए इंडिया बी टीम में चयन
बताया गया कि क्रिकेटर हिमांशु मंत्री लगातार मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी के लिए खेल है और उनका खेल का परफॉर्मेंस और योगदान के चलते ही उनका चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए किया गया है उनके द्वारा कई बार अच्छे स्कोर किए गए। इसके अलावा उनके खेल प्रदर्शन को देख दशक के साथ चयन समिति को भी उनका खेल काफी पसंद आया है। हिमांशु को जानने और चाहने वाले कुछ शहडोल के लोगों ने बताया कि अगर दिलीप ट्रॉफी में हिमांशु मंत्री को अंडर 11 में खेलने की जगह दी जाती है तो एक बार फिर उनका बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।