Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

0
139
शहडोल (संवाद)। उमरिया जिले के एक दारूबाज शिक्षक का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पड़ोसी जिला शहडोल से भी एक दारूबाज शिक्षक की खबर आई है। यहां पर भी उमरिया की तरह दारूखोर शिक्षक को जांच उपरांत सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल पहुंचना सिद्ध होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

दरअसल बीते दिनों उमरिया जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम गिंजरी के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक उमेलाल बैगा शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था इस दौरान वह स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशे में धुत होकर पढ़ता भी था इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ इसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा वायरल वीडियो की जांच की गई इसके अलावा शिक्षक को शासकीय स्कूल गिंजरी से उमरिया जिला चिकित्सालय लाकर उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसमें यह साबित हो गया कि शिक्षक उमेलाल शराब के नशे में है।

Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

शिक्षक उमेलाल के द्वारा स्कूल जैसे संस्थान में जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ उन्हें आगे बढ़ाने की बातें सिखाई जाती हैं वहां शिक्षक के द्वारा नशे में धुत होकर आना बड़ी लापरवाही माना गया इसके बाद जिले के कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार जैन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दारु बाज शिक्षक उमेलाल को सस्पेंड कर दिया है।

Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

ठीक इसी कदर शहडोल जिले के ब्यौहारी संकुल केंद्र के अंतर्गत ग्राम बरही में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक उदयभान सिंह हर दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था और नशे में ही छात्रों को पढ़ता भी था इस संबंध की जानकारी और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा था इसके बाद कई मीडिया और अखबारों में भी यह मामला सुर्खियों में रहा है वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच कराई है।

Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

दारूबाज शिक्षक उदयभान सिंह की जांच उपरांत यह साबित हुआ कि वह शराब के नशे में दुख होकर स्कूल पहुंचता है जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल के द्वारा उक्त दारू बाद शिक्षक उदयभान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल पहुंचना उसके पदीय दायित्यों और सिविल सेवा अधिनियम का घोर उल्लंघन बताया है।

Shahdol: एक और दारूबाज शिक्षक सस्पेंड, हर दिन शराब के नशे में पहुंचते थे स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here