Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

Editor in cheif
4 Min Read
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,शहडोल (संवाद)। 
भाजपा नेत्री अमिता चपरा, आदित्य चपरा व अरूण चपरा सहित उनके साथ 6-7 अन्य सहयोगियों द्वारा थाना अमलाई अंतर्गत ग्राम झगरहा की आराजी खसरा न. 948/2 रकवा 25 डिसमिल भूमि को हड़पने संबधी मामला शुक्रवार को मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। अमरकंटक प्रवास पर आए मुख्यमंत्री के समक्ष जब यह बात उठाई गई तो उन्होंने मामले की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही की बात कही है।

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हंसराज द्विवेदी ने कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को एक शिकायत पत्र देते हुए थाना अमलाई के अंतर्गत ग्राम झगरहा की आराजी खसरा न. 948/2 रकवा 25 डि. मेरी कब्जे की भूमि पर लगे सीमेन्ट के पिल्लर को तोडने व बोर्ड का काटकर ले जाने व गाली गलौज कर जान से मारकर फेंक देने की धमकी देने वालों के विरूद्ध धारा 294, 427, 506 बी, 34, आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है।

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि मेरे पिता छत्रपाल द्विवेदी के नाम मप्र शासन की भूमि ग्राम झगरहा खसरा नं. 948/2 का रकवा 0.25 डिसमिल भूमि का पट्टा व्यस्थापन के तहत प्रदान किया गया था उक्त पटटा प्रदान करने के पूर्व से ही उक्त भूमि पर सीमेंन्ट पिल्लर गाड के चारो तरफ से जाली के तार लगाकर कब्जा किया गया है। आवेदक के पिता छत्रपाल द्विवेदी के द्वारा सिविल न्यायालय बुढार में आरोपी आदित्य चपरा व अन्य के विरूद्ध सिविल मामला प्रस्तुत किया गया है, जिसकी  सुनवाई 20 फरवरी 2024 को होनी है।

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

बड़ी खबर: पूर्व सीएम कमलनाथ का अचानक छिंदवाड़ा दौरा रद्द,दिल्ली जाने की मिली जानकारी, कुछ कांग्रेसी विधायकों के भी दिल्ली पहुंचने की मिल रही है जानकारी.?

*पंचायती संवाद*

परंतु 1 फरवरी 2024 को रात्रि लगभग 1-2 बजे के बीच आदित्य चपरा व अरूण चपरा एवं अमिता चपरा एवं उनके साथ 6-7 अन्य मजदूर जैसे व्यक्ति हमारे कब्जे की भूमि पर लगा पिल्लर को तोडने लगे तथा मेरे पहुचने समय मेंरे भूमि पर लगे बोर्ड जो न्यायायलय में मामला चल रहा संबंधी मे लगा था उसको काट रहे थे। जब मै जोर से चिल्लाया तो मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गये, और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे।

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

उसी समय मनोज सिह व उसका लड़का एवं मोहल्ले के अन्य लोग आ गये तब आरोपीगण मेरा बोर्ड अपने साथ लाये पिकअप गाड़ी में लोड करके चले गये तथा जाते समय जान से मार कर फेंक देने की धमकी भी दे गए हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों के विरुद्ध अमलाई थाने में इससे पहले भी तीन बार शिकायत दी गई परंतु पुलिस द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद बंधी है।

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

Train Update: कल 18 फरवरी से बिलासपुर से इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और बिलासपुर-रीवा 8 दिनों तक रहेगी रद्द,सूची देखिये

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *