Shahdol: मांदर की थाप पर थिरकते नजर आये CM डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच पहुंचे सीएम

0
843
शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 13 जनवरी को शहडोल जिले के दौरे पर रहे हैं जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए हैं। वहीं जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले में उनका यह पहला दौरा है। जिसमे उन्होंने आम जनता आभार प्रकट किया है। इस दौरान कार्यक्रम में जिले के आदिवासी कलाकार भी शामिल हुए थे जिनके बीच सीएम पहुंचकर मांदर की थाप लगाकर थिरकते नजर आए हैं।

Shahdol: मांदर की थाप पर थिरके सीएम डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच में पहुंचे सीएम

दरअसल मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव की ताजपोसी के बाद शहडोल जिले में यह उनका पहला दौरा माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत शहडोल जिले की तीनों विधानसभा सीटें उमरिया की दोनों सीटें और अनूपपुर की दो सीटें बीजेपी के खाते में गई थी, इसलिए हाथ से भी यह उनका उनका दौरा आम जनता का आभार दौरा माना जा रहा है। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।

Shahdol: मांदर की थाप पर थिरके सीएम डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच में पहुंचे सीएम

आज 13 जनवरी को राजधानी भोपाल से चलकर शहडोल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शंभू नाथ शुक्ला विश्वविद्यालय कैंपस में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया है इसके बाद रोड शो के माध्यम से शहर की प्रमुख सड़कों से आम जनता का आभार जताते हुए वह पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंचे जहां वह मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने प्रदेश को और अधिक विकसित बनाने हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं के माध्यम से उत्थान करने सहित तमाम बातें कही है।

Shahdol: मांदर की थाप पर थिरके सीएम डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच में पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हजारों की तादाट में कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के लिए कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है जिसका सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है उन्होंने गरीबों की कच्ची झोपड़ी की जगह पक्के आवास बना दिए हैं। गरीबों को निशुल्क अनाज दिया जा रहा है इसके अलावा हर वर्ग के लिए चाहे वह किस हो महिलाएं हो सभी के लिए योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को इस देश का सबसे बड़ा दिन आने वाला है, जब अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम विराजमान होंगे। इस देश और सनातन धर्म के लिए इससे बड़ी कोई और बात हो ही नहीं सकती। लेकिन यह सबकुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो सका है।

Shahdol: मांदर की थाप पर थिरके सीएम डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच में पहुंचे सीएम

कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिले के आदिवासी कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने गले में मादर टांगकर उस पर थाप लगाते हुए थिरकते नजर आए हैं। आदिवासी कलाकारों के बीच में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपने बीच पाकर आदिवासी कलाकार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Shahdol: मांदर की थाप पर थिरके सीएम डॉक्टर मोहन यादव,आदिवासियों कलाकारों के बीच में पहुंचे सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here