Shahdol: बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा भालू,भालू को बाहर निकालने वन विभाग कर रहा है जद्दोजहद

0
467
शहडोल (संवाद)। सामान्य वन मंडल शहडोल के अमझोर परिक्षेत्र में रात के अंधेरे में बगैर मुंडेर के कुएं में एक भालू के गिर जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है जहां भालू को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया है।

Shahdol: बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा भालू,भालू को बाहर निकालने वन विभाग कर रहा है जद्दोजहद

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अमजोर वन परिक्षेत्र अंतर्गत पोंडी गांव के नजदीक बने एक बगैर मुंडेर के कुएं में रात के अंधेरे में एक वन्य प्राणी भालू कुएं में गिर गया है। बताया गया कि भालू जंगल से भटक कर रिहाऐसी इलाके की तरफ आ गया था जहां से वह भागते समय रात के अंधेरे में बगैर मुंडेर के कुएं में गिर गया।

Shahdol: बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा भालू,भालू को बाहर निकालने वन विभाग कर रहा है जद्दोजहद

बताया गया कि भालू के कुएं में गिरने की घटना सुबह 3 से 4 बजे की है। जिसे सुबह होते ही पौड़ी गांव के लोगों ने देखा तब जाकर वन विभाग को मामले की जानकारी दी है जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची है। जहां भालू को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया है।

Shahdol: बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा भालू,भालू को बाहर निकालने वन विभाग कर रहा है जद्दोजहद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here