Shahdol: ऑडियो वायरल: भाजपा नेता ने परिवहन कर्मी को धमकाया तो कर्मी ने भी नेताजी को ललकारा, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

0
1332
शहडोल (संवाद)। एमपी के शहडोल में एक भाजपा नेता के द्वारा भूसे से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद परिवहन कर्मी को फोन पर धमकाते नजर आए। इस दौरान रविन्द्र नामक परिवहन कर्मी ने उनकी एक न सुनी, बल्कि उनके धमकाने पर वह नेताजी को ललकारता नजर आया। इस दौरान के दोनों के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिन लोगों ने भी यह ऑडियो सुना वह नेताजी को उनके अध्यक्षी का रुआब झाड़ना कहते नजर आए। लेकिन लोगों ने यह भी कहा कि एक सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष की बात एक छोटे से कर्मचारियों ने बिल्कुल नहीं सुनी, बल्कि वह भी बराबरी से उन्हें ललकारता नजर आया। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

Shahdol: ऑडियो वायरल: भाजपा नेता ने परिवहन कर्मी को धमकाया तो कर्मी ने भी नेताजी को ललकारा, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि जो शख्स फोन पर बात कर रहा है, वह अपने को शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह बताया जा रहा है वही परिवहन कर्मचारियों के तौर पर रविंद्र नामक शख्स का नाम सुनाई दे रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के द्वारा परिवहन कर्मचारी से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने किसी किसान की भूसे का ट्रक पकड़ लिया। इसी बात को लेकर पहले भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह उसे कर्मचारियों को धमकाते नजर आए। इस दौरान दोनों तरफ से तू तू-मैं मैं भी जमकर हुई।

Shahdol: ऑडियो वायरल: भाजपा नेता ने परिवहन कर्मी को धमकाया तो कर्मी ने भी नेताजी को ललकारा, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

परिवहन कर्मचारियों के द्वारा बताया जाता है कि कलेक्टर के निर्देश पर ही कार्यवाहियां की जा रही हैं। जबकि नेताजी के द्वारा भी मामले में कलेक्टर से बात करने की बात कही गई लेकिन कर्मचारी नेताजी की एक नहीं सुनी बल्कि वह नेताजी के धमकाने वाले शब्दों का भी जमकर जवाब दिया। इस पूरे मामले और दोनों की मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Shahdol: ऑडियो वायरल: भाजपा नेता ने परिवहन कर्मी को धमकाया तो कर्मी ने भी नेताजी को ललकारा, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

Umaria: जब राहुल गांधी ने चखा महुआ,आदिवासी महिला रामायणवती कोल ने समझाई राहुल को महुआ की विशेषता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here