शहडोल (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 13 जनवरी को शहडोल जिले के संभावित दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से 11:30 बजे चलकर जबलपुर डुमना विमानतल पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से शहडोल आएंगे इस दौरान वह शहडोल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Shahdol:सीएम डॉ मोहन यादव का शहडोल दौरा कल 13 जनवरी को, यहां जानिए किस-किस कार्यक्रम में होंगे CM शामिल
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शहडोल जिला दौरा पहली बार हो रहा है जहां इसे लेकर पूरे संभागीय क्षेत्र शहडोल उमरिया अनूपपुर जिलों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का यह दौरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के लिए आम जनता के आभार के रूप में देखा जा रहा है।
Shahdol:सीएम डॉ मोहन यादव का शहडोल दौरा कल 13 जनवरी को, यहां जानिए किस-किस कार्यक्रम में होंगे CM शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल जिले के दौरे के दौरान जहां पर जय स्तंभ चौक से शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होकर रोड शो कर जनता का आभार प्रकट करेंगे। वही शंभू नाथ शुक्ला कॉलेज में नवनिर्मित स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन करेंगे इसके पश्चात पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सभा को संबोधित करेंगे। वही संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे जहां वह संभाग के अंतर्गत सभी जिलों की समीक्षा करेंगे।
Shahdol:सीएम डॉ मोहन यादव का शहडोल दौरा कल 13 जनवरी को, यहां जानिए किस-किस कार्यक्रम में होंगे CM शामिल
बैठक में संभाग के कमिश्नर पुलिस विभाग के मुखिया एडीजी कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित उमरिया अनूपपुर के भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के कमिश्नर, एडीजी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा तैयारी का जायजा लिया गया है।