उमरिया ( संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले से सामने आई है जहां बांधवगढ़ तहसील के एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह के सरकारी वाहन को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना में एसडीम सहित ड्राइवर घायल हुआ है जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीम अंबिकेश प्रताप सिंह अपने सरकारी वाहन से उमरिया से पाली की ओर देर शाम जा रहे थे इस दौरान नवरोजाबाद बाईपास में सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। पटना में एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह सहित उनके ड्राइवर अनिल को चोटे आई है।
घटना कारित करने के बाद स्कॉर्पियो फरार हो गया है। एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह और ड्राइवर अनिल को जिला चिकित्सालय लाकर प्राथमिक इलाज कराया गया है इसके बाद दोनों को जबलपुर के लिए रेफर किया गया है यह भी बताया गया कि एसडीएम और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो की तलाश शुरू की है।