SBI Special Facility SBI ने यूजर्स के लिए लाई खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेंगी बैकिंग सर्विस सुविधा जाने पूरी खबर। अब आपको बता रहे है की देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बहुत सारी सुविधाएं देती है। और बता दे जिसका लाभ भी लोगों को अधिक मिलता है। और अब बता दे आपको की एसबीआई ने अपने यूजर्स को घर तक बैंक की सुविधाओं को लांच कराने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस को पेश किया है। और इसके द्वारा बैंक की तरफ से यूजर्स के लिए पेश किए गए हल्के उपकरणों से बहुत सारी बैंक सर्विस ली जा सकती है। आइये जानते है इस सर्विस के बारे में,
SBI Special Facility: SBI ने यूजर्स के लिए लाई एक नई खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेंगी बैकिंग सर्विस सुविधा जाने पूरी खबर

यह भी जाने :- Best Buy Credit Card: क्रेडिट कार्ड रखने वालो के लिए आया बड़ा अपडेट, ऐसा करने पर लोन लेने में नहीं होगी परेशानी
SBI ने यूजर्स के लिए लाई खुशखबरी
जनकारी के अनुसार बता दे की इसको लेकर SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस सुविधा से वित्तीय लेन-देन बहुत मजबूत होगा। और आम लोगों तक बैंक की सारी जरुरतों को पहुंचाना है। इसलिए अब बैंक की ये पहल बैंक सर्विस का लाभ प्राप्त करने का और सुविधाओं को बढ़ावा देने का है। इसलिए बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक नहीं सुविधा पेश की है।

यह भी जाने :- Business Idea: अपने मोबाइल से घर बैठे कमाए लाखो रुपये जाने कैसे शुरू करे नए जमाने का डिजिटल बिजनेस।
SBI Special Facility: SBI ने यूजर्स के लिए लाई एक नई खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेंगी बैकिंग सर्विस सुविधा जाने पूरी खबर
शुरुआत में इन सुविधाओं का मिलेगा बंफर लाभ
अब आपको बता दे की जिसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि ये कदम कियोस्क बैंकिंग को सीधे यूजर्स तक लाता है। और ये ग्राहक सेवा केंद्र एजेंटों को ज्यादा फ्लेग्जीबिलिटी देता है। इससे ग्राहकों को खाततौर पर हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करने वाले, सीनियर सिटीजन और विकलांगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। लेकिन बता दे इसमें आपको की खारा ने ये भी कहा कि इस नई पहल के तहत शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस, कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट लॉन्च की जायेंगी।

यह भी जाने :- New Mahindra Bolero अब टाटा को धूल चटाने आ रही है महिंद्रा की न्यू Bolero और मिलेंगे टॉप फीचर्स और शानदार लुक
अब घर बैठे मिलेंगी बैकिंग सर्विस सुविधा
अब बता दे बाद खारा ने कहा कि ये सभी सेवाएं बैंक के सीएसपी पर होने वाले लेन-देन का 75 फीसदी है। और जिसके बाद ये भी कहा कि बैंक इसके बाद समाजिक सुरक्षा योजनाओं का नामांकन, कार्ड सर्विस, खाता खोलने जैसी सर्विस को शुरु करने का प्लान बना रहा है। और जानकारी क्ले लिए बता रहे है आपको की SBI के चेयरमैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य वित्तीय समावेशन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों, खासतौर पर बैंक रहित लोगों को बैंकिंग सुविधाओं को सुलभ बनाना है। ताकि उनको कोई भी दिक्क्त न हो।
और आपको जरूरी बट ये भी बता दे उन्होंने ये भी कहा कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत के साथ में यूजर्स को अपनी स्थान पर लेन-देन करने का भी अनुभव होने दे। ये तकनीकी यूजर्स को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिग सर्विस प्रदान करेगी।
यह भी जाने :- TVS scooter: TVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा स्कूटर, बिना चार्जर के रोड पे दौड़ेंगा तेज रफ़्तार से
I am curious to find out what blog system you have been utilizing? I’m having some minor security problems with my latest site and I’d like to find something more safeguarded. Do you have any solutions?