Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

Editor in cheif
4 Min Read
Satna (संवाद)। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का आलम यह है कि औसतन लगातार प्रतिदिन कोई ना कोई अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम के द्वारा पकड़े जा रहे हैं। बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन इस बीच लोकायुक्त टीम रीवा की एक बड़ी और अलग तरह की कार्रवाई सामने आई है। जिसमें इस बार रिश्वत मामले में पकड़े गए व्यक्ति कोई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी नहीं है, बल्कि वह एक गांव का सरपंच है। लोकायुक्त के द्वारा सतना जिले में एक सरपंच को 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है सरपंच के द्वारा एक व्यक्ति से भूमि समतलीकरण के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।

Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी राजीव तिवारी निवासी एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना के द्वारा लोकायुक्त रीवा से इस संबंध में शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान जिला सतना के सरपंच संजीव लोचन सिंह के द्वारा फरियादी की भूमि समतलीकरण करने के लिए ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है रिश्वत नहीं देने से फरियादी को सरपंच के द्वारा कार्य नहीं करने की धमकी दी जा रही थी।

Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सरपंच संजीव लोचन सिंह से परेशान होकर फरियादी राजीव तिवारी इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी लोकायुक्त टीम के द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच को रंगे हाथ पकड़ने का पूरा प्लान बनाया इसके बाद फरियादी राजीव तिवारी के द्वारा जैसे ही ग्राम पंचायत चुरहटा के पंचायत भवन कार्यालय में ग्राम पंचायत के सरपंच संजीव लोचन सिंह को रिश्वत के रूप में पहली किस्त ₹50 हजार दी गई उसके बाद लोकायुक्त की टीम ने घर पकड़ की कार्यवाही की है।

Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

इस मामले में लोकायुक्त की टीम ने सरपंच संजीव लोचन सिंह ग्राम पंचायत चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान जिला सतना और सुरेश कुमार साकेत वार्ड पंच वार्ड नंबर 16 ग्राम पंचायत चुराहटा को आरोपी बनाया है। बताया गया कि वार्ड सदस्य भी इस मामले में शामिल रहा है वही रिश्वत लेने के दौरान यह भी सरपंच संजीव लोचन सिंह के साथ ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहा है। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है लोकेश तिवारी बाकी द्वारा एक जनप्रतिनिधि सरपंच के ऊपर की गई कार्यवाही से पूरे इलाके के जनप्रतिनिधि सरपंचो में हड़कंप मचा हुआ है।

Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सरपंच की धर पकड़ कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम रीवा के प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक,  प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *