सागर (संवाद)। एमपी के सागर जिले में जमीन हड़पने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में कमिश्नर सागर ने तीन अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ अपर तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। कमिश्नर की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे नगर पालिका और राजस्व महकमें हड़कंप मचा हुआ है।
Sagar: नपा CMO,अपर तहसीलदर और पटवारी एक साथ हुए सस्पेंड,कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला सागर जिले के मकरोनिया नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बताया गया है जहां भूमि हड़पने के चलते नगर पालिका के सीएमओ के द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर और इस आधार पर अपर तहसीलदर के द्वारा बगैर जांच और परीक्षण कारण बिना ही नामांतरण आदेश पारित कर दिया इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा पूरे मामले के दस्तावेज निकाले है। मामले की शिकायत के बाद कमिश्नर ने जांच कर कर मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता कलसिया अपर तहसीलदर दुर्गेश तिवारी और हलके के पटवारी राजेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Sagar: नपा CMO,अपर तहसीलदर और पटवारी एक साथ हुए सस्पेंड,कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए पूरा मामला
Umaria: फांसी पर झूले शख्स की जान बचाने वाले ASI को ADG ने किया पुरस्कृत,कहा-ऐसे ही महान बनती है पुलिस
इस पूरे मामले और भूमि हड़पने से संबंधित दस्तावेज आरटीआई के माध्यम से आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघाई के द्वारा निकल गए थे। जिसमें यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई की छाया जैन नामक महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी तरीके से वसीयत कराई गई। इसके बाद फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर अपर तहसीलदार और पटवारी ने नामांतरण के आदेश जारी कर दिए थे।
Sagar: नपा CMO,अपर तहसीलदर और पटवारी एक साथ हुए सस्पेंड,कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए पूरा मामला

बताया गया कि मकरोनिया नगर पालिका के अंतर्गत भूमि की हकदार बेवा छाया जैन की मृत्यु हो चुकी है और उसका कोई भी वारिस नहीं है। इसके अलावा हलके के पटवारी ने विरासत में भी कोई वारिस नहीं होने की जानकारी छिपाई गई। इस वजह से मकरोनिया के एसडीएम ने पटवारी राजेश साहू को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा अपर तहसीलदार के द्वारा बिना दस्तावेज की जांच और परीक्षण कारण बगैर ही उसका नामांतरण करने के आदेश जारी कर दिए थे।
Sagar: नपा CMO,अपर तहसीलदर और पटवारी एक साथ हुए सस्पेंड,कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए पूरा मामला
जबकि नगर पालिका की सीएमओ के द्वारा फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर और वसीयत कराकर कल्प धाम बिल्डर की जमीन को उदय रेजिडेंसी को कॉलोनी निर्माण करने की अनुमति दी गई। जबकि यह जमीन दूसरे की रही है। एक अन्य मामले में भी नगर पालिका के अध्यक्ष के द्वारा सीएमओ रीता कैलासिया की शिकायत की गई है। इसी फर्जीवाड़ा के चलते फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और फिर उसके आधार पर जमीन का नामांतरण के आदेश मामले में कमिश्नर सागर ने नगर पालिका सीएमओ हरित कैलासिया अपर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी और हलके के पटवारी राजेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।