Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई 4 बाइक्स , जानिए लॉन्च डेट ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज एक इस आर्टिकल में स्वागत है ,Royal Enfield के काफी सारे मॉडल आज के समय में आपको देखने को मिल जाएगे। जो एक से बढ़कर एक मॉडल है। Royal Enfield की कोई भी बाइक खरीदने से पहले सोचना पड़ता है की आखिरकार कौनसी बाइक ली जाए। क्योकि सभी बाइक शानदार होती है। इस बिच Royal Enfield की चार और बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। आइये हम आपको अपकमिंग Royal Enfield की चार बाइक और कीमत के बारे में जानकारी देते है।

Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई 4 बाइक्स , जानिए लॉन्च डेट ?

Royal Enfield Classic 650 Twin & Bullet 650

रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 650 Twin & Bullet 650 यह दोनों दमदार बाइक भी लॉन्च हो सकती है। लूक के मामले में यह बाइक आपको दीवाना बना सकती है। इस बाइक की हाईट थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इन दोनों बाइक की ख़ास बात यह है की इसमें आपको दमदार सबसे ज्यादा 650cc का इंजन मिल जाता है। अगर आप पावरफुल इंजन वाली बाइक चाहते है तो Royal Enfield Classic 650 Twin & Bullet 650 यह दोनों बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है। कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन यह सभी बाइक 3 लाख से ज्यादा कीमत की होने वाली है।

Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई 4 बाइक्स , जानिए लॉन्च डेट ?

ALSO READ गरीबो का मसीहा बनकर launch हुई Rajdoot Bike गजब के फीचर्स के साथ जाने कीमत

Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक भी आने वाले दिनों में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की ख़ास बात यह है की इसमें सिंगल सीट यानी की सोलो सीट मिलने वाली है। आप अकेले ही इस बाइक को राइड कर सकते है। पीछे वाली सीट इस बाइक में नही होने वाली है। Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में कंपनी ने 350cc का पावरफुल इंजन प्रदान किया है।

Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई 4 बाइक्स , जानिए लॉन्च डेट ?

Royal Enfield Classic 350

सबसे पहले बात की जाए Royal Enfield Classic 350 बाइक के बारे में तो यह आने वाले दिनों में अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च होने वाली है। Royal Enfield Classic 350 में फीचर्स बढ़ाये गए है और बाइक को काफी ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। इस बार इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन आदि को अपग्रेड किया गया है। लोंग ड्राइव के लिए यह बाइक कंफर्टेबल रहे इसलिए काफी सारे चेंजिस इसमें किये गए है। यह बाइक 2024 में ही लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत के बार में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *