रीवा (संवाद)। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त टीम के द्वारा लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरों की संख्या कम होने की वजह लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को बिना विकास प्राधिकरण रीवा मैं पदार्थ मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब घूसखोरी अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
दरअसल मध्य प्रदेश में औसतन रूप से देखा जाए तो हाल ही के दिनों मे पूरे प्रदेश भर में प्रतिदिन कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत के मामले में रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। हालांकि लोकायुक्त के द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन इस सब के बावजूद अधिकारी और कर्मचारियों में रिश्वत के लिए दें की ऐसी छाप लगी है कि वह बंद होने या इसमें विराम लगने का नाम नहीं ले रहा है।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
Umaria News:स्व समूह की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर रच रही नए कीर्तिमान
ऐसे ही एक मामले में आज बुधवार को विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी राजेश कुमार साकेत को लोकायुक्त टीम रीवा ने 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में शिकायतकर्ता ग्राम शुजावल जिला सतना निवासी रंजीत सिंह के द्वारा लोकायुक्त रीवा में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम रीवा ने छापा मार कार्यवाही कर सीईओ राजेश कुमार साकेत को गिरफ्तार किया है।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजावल जिला सतना का उप सरपंच है। उसके द्वारा सुजावल पंचायत में ग्रेवल रोड निर्माण और नाली निर्माण का निर्माण कार्य कराया गया था जिसकी प्रथम किस्त भी प्राप्त हो चुकी थी शेष राशि निकालने के लिए बिना विकास प्राधिकरण की सीईओ के मूल्यांकन और उनके द्वारा राशि जारी की जानी थी इसके बदले सीईओ राजेश कुमार साकेत को द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
तभी इस बात की शिकायत फरियादी रंजीत सिंह ने लोकायुक्त टीम रीवा से कर दी। लोकायुक्त के द्वारा फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही मिलने के कारण लोकायुक्त की टीम ने भिंड विकास प्राधिकरण के सीईओ को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और जैसे ही रिश्वत के तौर पर प्रथम किस्त के रूप में फरियादी के द्वारा ₹30000 विंध्य विकास प्राधिकरण के सीईओ राजेश कुमार साकेत को दिए गए, उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर दी।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
लोकायुक्त टीम ने बिना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी राजेश कुमार साकेत को रिश्वत की राशि 10000 रुपए सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है हालांकि कादरी कार्यवाही और पूछताछ के बाद लोकायुक्त की टीम ने सीईओ राजेश कुमार को जमानत दे दी है।
Rewa News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ
Shahdol News: विभागीय अधिकारी निष्ठापूर्वक कार्य करें,विधायक ने की विभागीय समीक्षा