रीवा (संवाद)। एमपी के रीवा में एक अजीबो गरीब और अनोखा ड्रामा एक महिला के द्वारा पुलिस थाने में जाकर किया गया। महिला बकायदे अपने हाथों में आरती की थाल और फूल माला लिए थाने में घुसते हुए दिखाई दे रही है और थाने के टीआई के चेंबर में पहुंचकर महिला ने पहले तो टीआई की आरती उतारी और फिर माला पहनाने लगे यह देख टीआई भौचक्के रह गए और उन्होंने ऐसा करने से मना भी किया है। जाहिर सी बात है जिन लोगों ने यह वीडियो देखा होगा उन्हें लगता होगा टीआई और पुलिस के अच्छे कामों के चलते उनका अभिनंदन किया जा रहा है। लेकिन यहां मामला पूरा उल्टा है यह अभिनंदन पुलिस के किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि उनके कार्यों का विरोध प्रदर्शन के रूप में एक महिला और उसके पति ने इस तरीके का अनोखा ड्रामा किया है।
Rewa: यहां महिला का दिखा पुलिस के विरोध का बेहद अनोखा ड्रामा,थाने के टीआई की उतारी आरती,पहनाई फूलो की माला,VIDEO वायरल
मामले में बताया गया कि महिला का अनुराधा सोनी है जो अपने पति कुलदीप सोनी और उनके दो बच्चों सहित हाथों में आरती की थाल और फूल माला लेकर पुलिस थाने पहुंची हुई थी। बताया गया कि महिला के पति कुलदीप सोनी का सोने चांदी के जेवरातों का का बिजनेस है और उनकी रीवा में एक दुकान भी है। महिला के पति का आरोप है कि उनकी सोने चांदी की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अर्पित सोनी और उसका भाई मुकेश सोनी के साथ मिलकर लगभग 5 लख रुपए की 20 किलो चांदी के आसपास की हेरा फेरी की है।
Rewa: यहां महिला का दिखा पुलिस के विरोध का बेहद अनोखा ड्रामा,थाने के टीआई की उतारी आरती,पहनाई फूलो की माला,VIDEO वायरल
मामले की शिकायत उनके द्वारा नामजद रूप से पुलिस थाने में की गई थी। लेकिन पुलिस के ढीले ढाले रवैये के चलते महीने भर बीतने के बाद भी उन दोनों पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी, फरियादी के द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया और बाद में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई। लेकिन दोनों आरोपियों अर्पित सोनी और मुकेश सोनी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इसी से परेशान होकर महिला अनुराधा सोनी अपने पति और दो बच्चों के साथ थाने पहुंचकर यह अनोखा ड्रामा किया है।
Rewa: यहां महिला का दिखा पुलिस के विरोध का बेहद अनोखा ड्रामा,थाने के टीआई की उतारी आरती,पहनाई फूलो की माला,VIDEO वायरल
हालांकि टीआई जयप्रकाश पटेल उन्हें देखते ही पूरा मामला समझ गए और उन्होंने आरती उतारने और माला पहनने के लिए मना करने लगे। इस दौरान उनके द्वारा पति पत्नी को बाहर जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। बाद में जो जानकारी मिल रही है वह यह कि अनुराधा सोनी और उसके पति कुलदीप सोनी के द्वारा यह ड्रामा करने के बाद पुलिस उन्हें घंटो थाने में बैठाए रही और प्रताड़ित भी करने की जानकारी मिली है।