Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

Editor in cheif
4 Min Read
रीवा (संवाद)।

मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा संभाग के दौरे पर रहे हैं जहां उन्होंने शहर के मुख्य मार्गो में रोड शो में शामिल होकर कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुई है इस दौरान वह रोड शो में वाहन के ऊपर चढ़ने के दौरान अपने दोनों हाथों से तलवार भांजते दिखाई दिए। रोड शो के दौरान उनके अभिवादन में रीवा शहर के हजारों की तादाद में लोग उनका अभिवादन किया है।

Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ मोहन यादव को नियुक्त किया गया है। जिसके बाद वह है पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं। 5 जनवरी को वह रीवा जिले में आभार यात्रा के दौरान पहुंचे हुए थे। जहां वह रोड 100 के माध्यम से उनका काफिला शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरा है। जहां उनका अभिवादन रीवा शहर के हजारों लोगों ने किया है इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाये हैं।

Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रीवा क्षेत्र घी के कढ़ाई पर है ऐसा इसलिए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र और रीवा के बेटे राजेंद्र शुक्ला को मध्य प्रदेश सरकार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं वह स्वयं मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ मोहन यादव रीवा के दामाद माने जाते हैं। इसलिए कहा कि रीवा क्षेत्र में विकास में अब कोई भी कमी नहीं रहेगी। चहुओर विकास की गंगा बहाई जाएगी।मुख्यमंत्री के रोड शो के बाद वह रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

जहां उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की चेताया कि कहीं भी कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही रीवा क्षेत्र के लिए कई करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन ने कहा कि रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एमआरआई की मशीन नहीं थी। वो मशीन 11 करोड़ की है, वो भी स्वीकृत हो गई है। 50 करोड़ रुपए रीवा के लिए स्वीकृत हो गए हैं। इसके लिए आप सबको बधाई देता हूं।इसके अलावा कैंसर का जो कोबाल्ट यूनिट है, आज के जमाने में वो आउटडेटेड हो गया है। निनियर एक्सलेटर मशीन से कैंसर का उपचार बेहतर तरीके से होता है। उसके लिए 32 करोड़ रूपए स्वीकृत हो गए हैं।

Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन 5 जनवरी शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जन आभार यात्रा के साथ ही एक आम सभा को भी संबोधित किया। रीवा में जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को उनके समर्थकों ने तलवार भेंट की। इसके बाद वो रथ से ही तलवार लहराने लगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन को तलवारबाजी में महारत हासिल है वह उज्जैन की एक अखाड़े में कई बार तलवारबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं।

Rewa: अपने ससुराल में तलवार भांजते दिखे सीएम डॉ मोहन यादव, कहा-पूरा रीवा क्षेत्र घी के कढाई में

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *