हमलावर बाघिन पिंजरे में कैद, वन विभाग के रेस्क्यू से ग्रामीणों में राहत

उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बीट में 24 घंटे के भीतर दो लोगों के ऊपर हमला करने वाली बाघिन को रेस्क्यू कर कैद कर लिया गया है। बांधवगढ़ प्रबंधन और वन अमले के द्वारा बाघिन को पिंजरे में कैद करके अन्यत्र ले जाया गया है जिससे अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बीते शनिवार और रविवार को दो अलग अलग पड़ोसी गांव में 12 वर्षीय मासूम और महिला पर हमला करने वाली बाघिन को पार्क प्रबन्धन ने सोमवार की सुबह 10 बजे रेस्क्यू कर लिया है।खबर है कि हालिया दिनों में लगातार हमले में शामिल बाघिन को धमोखर रेंज के पिपरिया बीट के पीएफ 112 के करीब रेस्क्यू किया गया है।इस बाबत रेस्क्यू प्रभारी अर्पित मैराल ने बघिन के सफल रेस्क्यू की पुष्टि की है।
रेस्क्यू के दौरान बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के उपसंचालक सहित सहायक संचालक धमोखर,सहायक संचालक ताला, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, रेंजर धमोखर, रेस्क्यू प्रभारी रेंजर पतौर सहित रेस्क्यू टीम और धमोखर फील्ड स्टाफ मौजुद रहे।बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि बाघिन का नियमित रहवासी क्षेत्र में मूवमेंट रहा है,इस दौरान जनहानि और जन घायल के मामले भी सामने आए है,जिसके दृष्टिगत मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने रेस्क्यू किया गया है,रेस्क्यू के बाद बाघिन को इनक्लोजर में शिफ्ट किया गया है,जहां वन्य जीव चिकित्सक निरन्तर बाघिन की मोनिटरिंग करेंगे।
Leave a comment