Rapidx Charger RapidX का इंतजार हुआ ख़त्म, PM Modi इस दिन दिखाएंगे रीजनल रैपिड ट्रेन को हरी झंडी जानिए कितना सस्ता होगा इस ट्रेन का सफर। अब आपको बता दे आपकी जानकारी के लिए की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर’ के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारियों ने सोमवार को यह सुचना दी है और उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें दिखने में मेट्रो ट्रेन के जैसी होंगी। लेकिन इनके कोच में सामान रखने की जगह और ‘मिनी स्क्रीन’ जैसी कई सारी सुविधा दी गई है।
Rapidx Charger: RapidX का इंतजार हुआ ख़त्म, PM Modi इस दिन दिखाएंगे रीजनल रैपिड ट्रेन को हरी झंडी जानिए कितना सस्ता होगा इस ट्रेन का सफर

RapidX का इंतजार हुआ ख़त्म
और आपको जरुरी बात बात दे की NCRTC ने इसके पहले कहा था कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के समूचे 82.15 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन जून 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है। लेकिन साथ ही RRTS ट्रेन में यात्रियों के लिए सीट के ऊपर सामान रखने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इस ट्रेन में वाई-फाई और प्रत्येक सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है। जिससे वो इस ट्रेन में आराम से सफर कर सकते यऔर यात्रियों को इस ट्रेन में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़िए :- Schemes for Farmers: मातारानी के आगमन होते ही सरकार ने दी किसानो को बड़ी सौगात, जानिए कितना आएगा खाते पैसा
Rapidx Charger: RapidX का इंतजार हुआ ख़त्म, PM Modi इस दिन दिखाएंगे रीजनल रैपिड ट्रेन को हरी झंडी जानिए कितना सस्ता होगा इस ट्रेन का सफर
जानिए RapidX ने गाजियाबाद स्टेशन पर बना खोया-पाया केंद्र
तो बता दे अब की नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने लोगों के खोये हुए सामान उन्हें शीघ्र लौटाने के लिए गाजियाबाद रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन पर एक ‘खोया-पाया’ केंद्र बनाया है। जिससे यात्रियों का सामान खो जाएंगे तो उसे वापस ले सकते है। और एनसीआरटीसी ने कहा अगर स्टेशन परिसर में किसी यात्री का सामान खो जाता है तो वो रैपिडएक्स ट्रेन में अनजाने में कोई थैला या सामान छूट जाता है तो वे मदद के लिए स्टेशन कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। और साथ ही इसके लिए आप 08069651515 नंबर पर फोन कर खोये सामान के बारे में रैपिडएक्स के ग्राहक सेवा केंद्र से जानकारी ले सकते है।

यह भी पढ़िए :- Gold price Today: सोने के भाव ने धनतेरस के पहले मारा उछाल ,10 ग्राम का रेट सुन लोगो में मचा हाहाकार जाने पूरी डिटेल
जानिए कैसे मिलेगा खोया सामान
लेकिन अब जानकरी के मुताबिक बता दे आपको की अगर रैपिडएक्स कर्मी को स्टेशन परिसर या ट्रेन में किसी यात्री का खोया या छूटा सामान मिलता है तो उस यात्री को उसी स्टेशन से 24 घंटे के अंदर अपना सामान लेना होगा। जहां वह खोया या छूटा था। उस जानकारी एक अनुसार अपने खोये हुए सामान पर 24 घंटे बाद यदि दावा नहीं किया जाता है तो उसे गाजियाबाद स्टेशन पर ‘खोया-पाया’ केंद्र में भेज दिया जाएगा। जो हर दिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। जिसमे आपका छूटा हुआ सामान आपको वापस मिल जायेगा।
यह भी पढ़िए :- LIC Policy: बुजुर्गो की होगी मौज, LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की पेंशन जाने सब कुछ
Rapidx Charger: RapidX का इंतजार हुआ ख़त्म, PM Modi इस दिन दिखाएंगे रीजनल रैपिड ट्रेन को हरी झंडी जानिए कितना सस्ता होगा इस ट्रेन का सफर