90s के समय से युवाओ की पहेली पसंद RAJDOOT हो रही लॉन्च , जानिए फीचर्स ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , राजदूत बाइक का नाम सुनते ही हमे हमारा बचपन याद आ जाता है। यह बाइक पुराने ज़माने में किसी जमीनदार या पैसे वाले लोगो के पास हुआ करती थी। जिन लोगो के पास राजदूत होती थी उन्हें राजदूत की वजह से मान सम्मान भी काफी मिलता था। ऐसा माना जाता था की जिनके पास राजदूत है वह बड़े लोग है।

लेकिन आप सोच रहे है की आज हम अचानक से राजदूत के बार में क्यों बात कर रहे है। अरे भाई जब बात कर रहे है तो कुछ वजह भी तो होगी। दरअसल वजह यह है की हमारी प्यारी राजदूत के एक बार फिर से न्यू वर्जन के साथ मार्केट में आने वाली है। आपको कुछ ही दिनों में राजदूत भारतीय सडको पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है। दरअसल राजदूत भारत में पेश होने से पहले इसके कुछ फीचर्स और तस्वीरे सामने आई है। जिसमे बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

90s के समय से युवाओ की पहेली पसंद RAJDOOT हो रही लॉन्च , जानिए फीचर्स ?

NEW RAJDOOT का इंजन

2024 में लॉन्च होने वाली राजदूत में आपको दमदार इंजन मिल सकता है। इस बाइक में 175 से 250cc तक का इंजन हो सकता है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई कंफर्म नही किया है। यह बाइक को 45 से 50 किलोमीटर प्रति लिटर पेट्रोल का माइलेज दे सकती है।

90s के समय से युवाओ की पहेली पसंद RAJDOOT हो रही लॉन्च , जानिए फीचर्स ?

NEW RAJDOOT के फीचर्स

पहले के समय में टेक्नोलोजी का इतना विकास नही था। इसलिए राजदूत में भी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स नही थे। लेकिन अब जमाना बदल चूका है। ज़माने के साथ साथ बाइक निर्माता कंपनियों को भी बदलना पड़ता है। इसलिए न्यू राजदूत में आपको काफी एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल सकते है। जैसे की इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, टेको मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, LED हेडलाईट, LED टेल लाईट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेल्फ स्टार्ट जैसे शानदार और कई सारे फीचर देखने को मिल सकते है।

90s के समय से युवाओ की पहेली पसंद RAJDOOT हो रही लॉन्च , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ BSNL 4G Seva State बीएसएनल का 4G सर्विस कुछ शहरो बहुत जल्द शुरू होने वाला है जाने डिटेल्स

NEW RAJDOOT की कीमत

अगर बात की जाए कीमत और लॉन्च डेट के बारे में तो इन दोनों के बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ खुलासा नही किया है। लेकिन कुछ मिली जानकारी के मुताबिक न्यू राजदूत नये अवतार के साथ इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *