जोहिला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रेलवे SP शिमाला प्रसाद की कार,दुर्घटना में बाल बाल बची एसपी

उमरिया (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जोहिला पुल के पास रेलवे जबलपुर में पदस्थ एसपी शिमाला प्रसाद की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। बताया गया कि एसपी की कार और एक अन्य कार की आमने-सामने से टक्कर हुई है। हालांकि एसपी शिमाला प्रसाद बाल-बाल बच गई। वहीं दूसरे वाहन में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं।
Contents
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद जबलपुर से शहडोल की ओर जा रही थी इस दौरान जोहिला पुल के पास सामने से आ रहे एक वाहन से आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना में एसपी शिमाला प्रसाद बाल बाल बच गई और उन्हें दूसरे वाहन में बैठाकर आगे ले जाया गया।
वहीं दूसरे वाहन में सवार कुछ लोगों को छोटे आई हैं जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताया गया कि दूसरा वाहन किसी भाजपा नेता का रहा है, वाहन में भाजपा का झंडा भी लगा दिखाई दे रहा है। घटना के बाद मौके पर संबंधित थाने के पुलिस भी मौजूद रही है।
Leave a comment