Pune Accident : 2 करोड़ रुपये की कार, 240 की रफ्तार से अनीस और अश्वनी की बाइक को मारी थी पीछे से जबरजस्त टक्कर

0
430
पुणे (संवाद)। उमरिया जिले के वीर सिंहपुर पाली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया और जबलपुर निवासी महिला अश्विनी कोष्टा की बाइक को पीछे से टक्कर मारने वाली कार कोई ऐसी वैसी कार नहीं थी बल्कि इस कार की कीमत 2 करोड रुपए से ज्यादा है। वही जब बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई तब कर की स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रही है। इस हादसे में महिला इंजीनियर अश्विनी और अनीश अवधिया की मौके पर मौत हो गई। लेकिन इस हिट एंड रन के मामले में जिस तरीके से पुणे पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अब पुलिस ने कार के मालिक और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Pune Accident : 2 करोड़ रुपये की कार, 240 की रफ्तार से अनीस और अश्वनी की बाइक को मारी थी पीछे से जबरजस्त टक्कर

Activa का तमाम करने आ गई TVS की धांसू स्कूटर, 50kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कर चालक पुणे के एक बड़े और अरबपति बिल्डर का बेटा है। जो नाबालिक होने के बावजूद बगैर लाइसेंस के और शराब के नशे में कार चला रहा था। इस दौरान इंजीनियर अनीश अवधिया अपने महिला मित्र अश्विनी कोष्टा के साथ होटल से खाना खाकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे और जैसे ही वह कल्याणी नगर के रास्ते से गुजर रहे थे तभी उनके पीछे से तेज रफ्तार 240 की स्पीड से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।

Pune Accident : 2 करोड़ रुपये की कार, 240 की रफ्तार से अनीस और अश्वनी की बाइक को मारी थी पीछे से जबरजस्त टक्कर

इस पूरे हिट एंड रन के मामले में पुणे पुलिस की कार्यवाही पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कोर्ट में पेश करने के दौरान उसे जमानत दे दी गई। हालांकि अब जो जानकारी मिल रही है या तमाम मीडिया में खबर दिखाए जाने और पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़े करने के बाद पुलिस ने कार के मालिक आरोपी के पिता बिल्डर विकास अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Pune Accident : 2 करोड़ रुपये की कार, 240 की रफ्तार से अनीस और अश्वनी की बाइक को मारी थी पीछे से जबरजस्त टक्कर

ipone की धज्जिया मचा देंगा Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और बढ़िया कैमरा क्वालिटी

बता दे कि पुणे हादसे में मृतक अनीस अवधिया बीरसिंहपुर पाली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आत्माराम अवधिया के पोता रहे है,इनके पिता ओमप्रकाश अवधिया बिरासिनी प्रिंटिंग प्रेस के संचालक है।इस घटना के बाद पूरे पाली नगर मातम पसरा है। मृतक महाराष्ट्र के पुणे में रहकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जॉब में कार्य कर रहे थे।

Pune Accident : 2 करोड़ रुपये की कार, 240 की रफ्तार से अनीस और अश्वनी की बाइक को मारी थी पीछे से जबरजस्त टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here